जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को रसोई गैस के दाम पर सब्सिडी के लिए ई-केवाइसी कराना आवश्यक है। यदि लाभार्थी ई-केवाईसी कराने से चूके तो उनको सब्सिडी नहीं मिलेगी।
जिलापूर्ति अधिकारी अमित तिवारी ने बताया कि जिले में उज्ज्वला योजना के 1.06 लाख से अधिक लाभार्थी हैं।
इन लाभार्थियों को हाेली और दीवाली के अवसर पर एक बार सिलेंडर में गैर भरवाने पर केंद्र के साथ ही प्रदेश सरकार द्वारा सब्सिडी दी जाती है।
सब्सिडी की धनराशि सीधे लाभार्थी के बैंकखाते में भेजी जाती है। जिले में लगभग 15 प्रतिशत लाभार्थी ऐसे हैं, जिन्होंने अब तक ई-केवाइसी नहीं कराया है।
ई-केवाईसी कराने के लिए लाभार्थियों को जागरूक किया जा रहा है, जिससे कि वह योजना का लाभ ले सकें।
यह भी पढ़ें- दीपावली पर गाजियाबाद में आग का तांडव: 48 जगहों पर हादसे, दुकानें और वाहन खाक विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें |