घरेलू कलह से परेशान युवक ने की खुदकुशी (फाइल फोटो)
संवाद सूत्र, जागरण, पटियाला। पटियाला के चौधरी माजरा गांव से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां घरेलू कलह के कारण एक 27 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना के बाद नाभा सदर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।
पुलिस ने बताया कि यह मामला सोमवार, 26 जनवरी का है। गांव चौधरी माजरा निवासी भूरा सिंह उम्र करीब 27 साल ने घरेलू हिंसा की वजह से अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है । इस घटना के बारे में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
ग्रामीणों ने बताया कि आत्महत्या करने वाला युवक नशे का भी आदी था। यह घटना घरेलू हिंसा के गंभीर परिणामों को दर्शाती है। |