मसूरी में बाबा बुल्ले शाह की मजार तोड़ने के मामले में पुलिस ने अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं की है।
संवाद सहयोगी, जागरण मसूरी। मसूरी टिहरी बाइपास मार्ग स्थित बाला हिसार क्षेत्र के जंगल में बनी बाबा बुल्ले शाह की मजार तोड़ने के मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।
शनिवार देर शाम कुछ अज्ञात शरारती व्यक्तियों ने मजार को ध्वस्त कर दिया था, जिसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ। प्रशासन की ओर से मजार परिसर में शनिवार रात को ही पुलिस तैनात कर दी।
इस संबंध में रविवार को अकरम खान निवासी न्यू गार्डन काटेज लंडौर मसूरी ने कोतवाली में तहरीर देकर तीन व्यक्ति हरिओम, शिवऊं तथा श्रद्धा के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया था। वहीं, सोमवार को पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस मामले में पुलिस अभी जांच कर रही है।
तहरीर में कहा गया है कि बाबा बुल्लेशाह की मजार वाइनबर्ग एलन स्कूल की संपत्ति पर है, जिसमें विभिन्न धर्मों के लोगों की बड़ी आस्था है। कुछ असामाजिक तत्वों ने बाबा बुल्लेशाह की मजार को शनिवार की रात्रि को तोड़-फोड़ कर को क्षतिग्रस्त कर दिया।
कहा कि सुनियोजित तरीके से आपस में द्वेष भावना व घृणा पैदा करने के लिए किया गया है ताकि शांत शहर में माहौल अशांत बने। तहरीर में दानपात्र से चढ़ावा चोरी, चांदी के मुकुट व अन्य सामान की चोरी भी बताई गई है और आरोपितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
दूसरी ओर शहर कांग्रेस अध्यक्ष अमित गुप्ता ने भी कोतवाली में पत्र देकर बाबा बुल्लेशाह की मजार पर तोड़फोड करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने व चोरी का खुलासा करने की मांग की है।
पत्र में कहा गया कि बाबा की मजार तोड़ने के साथ ही वहां पर दानपात्र से चोरी सहित अन्य सामान भी चोरी किया गया है। ज्ञापन में पुलिस से मामले की जांच कर उचित धाराओं में कार्रवाई कर दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग की गई है।
इसी तरह बाबा बुल्लेशाह समिति के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने कोतवाली में लिखित तहरीर दी गई है, जिसमें कहा गया है कि बीते शनिवार 24 जनवरी की शाम को बाबा बुल्लेशाह की मजार में 25-30 अज्ञात व्यक्तियों ने हथौड़े-सब्बल से मजार को क्षतिग्रस्त कर दिया है।
प्रभारी निरीक्षक मसूरी कोतवाली देवेंद्र चौहान ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। इस मामले में एसआइ बुद्धि प्रकाश को प्रकरण में जांच सौंपी गई है।
यह भी पढ़ें- मसूरी में स्कूल की भूमि पर बनी मजार क्षतिग्रस्त करने का वीडियो वायरल, घटना के बाद आरोपित मौके से फरार
यह भी पढ़ें- मसूरी में बाबा बुल्ले शाह की मजार क्षतिग्रस्त किए जाने का मामला, कोतवाली मसूरी में मुकदमा दर्ज