लखनऊ, वाराणसी समेत विभिन्न स्थानों पर जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी।
जागरण संवाददाता, हापुड़। लखनऊ, वाराणसी समेत विभिन्न स्थानों पर जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है। हापुड़ रेलवे स्टेशन पर साप्ताहिक आनंद विहार-हावड़ा अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव मिल गया है। यह ट्रेन 22 जनवरी से नियमित रूप से संचालित होगी। इससे पहले सोमवार की शाम को यह ट्रेन हापुड़ रेलवे स्टेशन पर पहुंची। आधुनिक सुविधाओं से लैस इस ट्रेन का रेलवे के अधिकारियों व कर्मियों ने स्वागत किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार शाम को पश्चिम बंगाल के संतरागाछी जंक्शन से अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन का उद्घाटन किया था। सोमवार की शाम पौन आठ बजे यह ट्रेन हापुड़ रेलवे स्टेशन पर पहुंची। दो मिनट ठहरने के बाद यह ट्रेन अपने गंतव्य आनंद विहार के लिए रवाना हो गई। मुरादाबाद रेल मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने बताया कि अमृत भारत एक्सप्रेस का साप्ताहिक संचालन 22 जनवरी से शुरू होगा।
यह ट्रेन हावड़ा से चलकर बृहस्पतिवार की देर रात 12.13 बजे हापुड़ रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी। यहां पर दो मिनट का ठहरकर यह ट्रेन आगे के लिए रवाना होगी। वहीं प्रत्येक शनिवार को यह ट्रेन आनंद विहार से चलकर सुबह 6.44 बजे हापुड़ रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी। दो मिनट ठहरकर यह ट्रेन गजरौला की ओर रवाना होगी। ट्रेन का संचालन शुरू होने से लखनऊ, वाराणसी समेत विभिन्न स्थानों पर जाने वाले यात्रियों को बेहद लाभ मिल सकेगा।
यहां जाना होगा आसान
अमृत भारत एक्सप्रेस संचालन होने से बंडेल, बर्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, धनबाद, गया, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, वाराणसी, लखनऊ, शाहजहांपुर, बरेली, मुरादाबाद, गाजियाबाद सहित कई प्रमुख स्टेशनों पर ठहराव होगा। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, इस ट्रेन के संचालन से पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों को बड़ी सुविधा मिलेगी। |