हावड़ा-आनंद विहार अमृत भारत एक्सप्रेस का शुभारंभ। फोटो जागरण
जागरण संवाददाता, सासाराम (रोहतास)। हावड़ा और आनंद विहार के बीच चलने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस के परिचालन का शुभारंभ हो गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को गाड़ी संख्या 03065 संतरागाछी-आनंद विहार अमृत भारत उद्घाटन स्पेशल को हरी झंडी दिखाकर किया, जो आधी रात डेहरी व सासाराम स्टेशन पहुंची। इस ट्रेन का नियमित 22 जनवरी से किया जाएगा।
इस ट्रेन में शयनयान श्रेणी के सात, साधारण श्रेणी के 10, पैंट्रीकार का एक कोच तथा एसएलआर के दो सहित 20 कोच होंगे। गाड़ी संख्या 3065 हावड़ा-आनंद विहार अमृत भारत एक्सप्रेस 22 जनवरी से प्रत्येक गुरुवार को रात 23.10 बजे खुलकर दुर्गापुर-आसनसोल के रास्ते शुक्रवार को 04.00 बजे धनबाद, 04.30 बजे गोमो, 04.55 बजे पारसनाथ, 05.55 बजे कोडरमा, 07.25 बजे गया, 08.12 बजे अनुग्रह नारायण रोड, 08.30 बजे डेहरी ऑन सोन, 08.48 बजे सासाराम, 09.25 बजे भभुआ रोड, 10.45 बजे डीडीयू सहित अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए शनिवार को 02.50 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।
उसी प्रकार वापसी में यह ट्रेन गाड़ी संख्या 13066 आनंद विहार-हावड़ा अमृत भारत एक्सप्रेस 24 जनवरी से प्रत्येक शनिवार को आनंद विहार से 05.15 बजे खुलकर गाजियाबाद-मुरादाबाद-बरेली-लखनऊ-वाराणसी के रास्ते 22.40 बजे डीडीयू, 23.24 बजे भभुआ रोड, 23.53 बजे सासाराम, रविवार को 00.08 बजे डेहरी ऑन सोन, 00.24 बजे अनुग्रह नारायण रोड, 01.45 बजे गया जं., 03.07 बजे कोडरमा, 04.04 बजे पारसनाथ, 04.25 बजे गोमो, 05.00 बजे धनबाद सहित अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए 10.50 बजे हावड़ा पहुंचेगी।
यह भी पढ़ें- भोजपुर में अंतरराज्यीय साइबर ठगी गिरोह का खुलासा: दो सगे भाई गिरफ्तार, नकदी समेत कई सामान जब्त
यह भी पढ़ें- बिहार की लुटेरी दुल्हन: शादी के 10 दिन बाद ही दो दूल्हों को लगा गईं चूना, इस तरह फंसाती परिवारों को
यह भी पढ़ें- समस्तीपुर के सोहमा में ग्रामीण चिकित्सक की गोली मारकर हत्या, पुलिस छानबीन में जुटी |