राज्य ब्यूुरो, लखनऊ। प्रदेश में विद्युत कनेक्शन लेना अब सस्ता हो गया है पावर कारपोरेशन प्रबंधन ने नवीनतम कास्ट डाटा बुक लागू कर दिया है। जिससे एक किलोवाट व दो किलोवाट के कनेक्शन की लागत जो 6400 रुपये से आती थी अब वह महज 3198 रुपये में मिल जाएगी।
सिंगल फेज स्मार्ट प्रीपेड मीटर 2800 रुपये और थ्री फेज मीटर की लागत 4100 रुपये कर दी गई है। सिंगल फेज स्मार्ट मीटर कनेक्शन पर लाइन चार्ज 398 रुपये और थ्री फेज स्मार्ट मीटर के लिए लाइन चार्ज 2236 रुपये अलग से देना होगा।
उपभोक्ता को केबिल का चार्ज अलग से देना होगा। पहले सिंगल फेज स्मार्ट प्रीपेड मीटर के लिए ही 6016 और थ्री फेज स्मार्ट प्रीपेड मीटर के लिए 11341 रुपये लिए जाते थे।
कास्ट डाटा बुक की व्यवस्थाएं पूरी तरह लागू हो जाने पर कनेक्शन लागत में कुछ और अंतर आएगा। नई व्यवस्था में उपभोक्ताओं से सिक्योरिटी धनराशि नहीं वसूल की जाएगी।
उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने कहा है कि 10 सितंबर 2025 से 11 जनवरी 2026 तक लगभग 3,59,261 नए कनेक्शन के लिए एस्टीमेट जमा कराए गए थे।
पहले की गई अधिक वसूली के आधार पर समायोजन किया जाए तो लगभग 116 करोड़ रुपये उपभोक्ताओं को वापस करना पड़ेगा। पावर कारपोरेशन अपने साफ्टवेयर के माध्यम से इस धनराशि के समायोजन की व्यवस्था करे।
उपभोक्ता मांग कर रहे हैं कि 150 किलोवाट 300 मीटर तक कनेकशन के लिए जो एस्टीमेट समाप्त करने की व्यवस्था की गई है, उसे अविकसित कालोनियों के लिए भी लागू किया जाए।परिषद इसके लिए नियामक आयोग में प्रस्ताव दाखिल करेगा। |
|