प्रतीकात्मक फोटो
जागरण संवाददाता, मेरठ। काउंसिल फार द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआइएससीई) की बोर्ड परीक्षा में इंग्लिश लैंग्वेज का पेपर बोर्ड परीक्षा शुरू होने के दूसरे दिन ही है। 12 फरवरी को आइएससी-12वीं की परीक्षा शुरू होगी और इंग्लिश लैंग्वेज का पेपर 13 फरवरी को होगी।
सोफिया गर्ल्स स्कूल की अंग्रेजी शिक्षिका अफशान हसमत परीक्षार्थियों के लिए जरूरी सुझाव दे रही हैं।
परीक्षार्थी प्रश्न-पत्र पर दिए गए सभी निर्देश और प्रश्न ध्यान से पढ़ें। किसी भी प्रश्न का उत्तर लिखने से पहले उसकी मांग (रिक्वायरमेंट) को ठीक से समझें। विकल्प वाले प्रश्नों में केवल एक ही विकल्प चुनें, सभी विकल्प न चुनें। गद्यांश या पैसेज को पूरा और समझकर पढ़ें। पैसेज के मुख्य शब्द (कीवर्ड्स) पहचानें। उत्तर अपने शब्दों में लिखें, पैसेज से हूबहू न उठाएं।
यह भी पढ़ें- ISC -12वीं इंग्लिश लैंग्वेज का मॉडल पेपर, 13 फरवरी को होगी परीक्षा
यहां से डाउलोड करें आइएससी-12वीं इंग्लिश लैंग्वेज के मॉडल पेपर की आसंर की answer key.pdf
ऐक्टिव-पैस्सिव, डायरेक्ट-इनडायरेक्ट स्पीच के नियम याद रखें। वाक्य परिवर्तन करते समय अर्थ न बदले, इसका ध्यान रखें। ‘एंड, बट, सो’ के बिना वाक्य जोड़ने का अभ्यास करें। |