Indian Railway Rule Change: रेलवे ने बदले ट्रेन टिकट बुकिंग के नियम, लोअर बर्थ और एडवांस रिजर्वेशन में आए बड़े बदलाव

deltin33 2025-11-7 23:47:23 views 533
भारतीय रेलवे ने 2025 से ट्रेन टिकट बुकिंग के नियमों में कई अहम बदलाव किए हैं, जिनका उद्देश्य यात्रियों को बेहतर सुविधा और पारदर्शिता प्रदान करना है। इनमें लोअर बर्थ का आवंटन, सोने का समय तय करना और एडवांस रिजर्वेशन पीरियड में कटौती शामिल है।



लोअर बर्थ को लेकर नई नीति

रेलवे ने वरिष्ठ नागरिकों, 45 वर्ष से अधिक आयु की महिलाओं और गर्भवती महिलाओं को लोअर बर्थ की प्राथमिकता देने का नियम जारी रखा है। अगर टिकट बुकिंग के समय लोअर बर्थ नहीं मिलती, तो पात्र यात्री को ऊपरी या मध्य बर्थ दी जाएगी। यात्रा के दौरान अगर कोई लोअर बर्थ खाली हो जाए तो टीटीई उसे पात्र यात्रियों को दे सकता है। साथ ही ऑनलाइन बुकिंग में एक विकल्प भी है, जिससे यात्री केवल तभी टिकट बुक कर सकेगा जब लोअर बर्थ मौजूद हो।



सोने के नियम


संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/news/your-money/indian-overseas-bank-iob-can-do-payment-with-feature-phone-without-internet-2265208.html]Indian Overseas Bank: अब फीचर फोन से भी होगा डिजिटल पेमेंट, बिना इंटरनेट के भी कर पाएंगे पेमेंट
अपडेटेड Nov 07, 2025 पर 7:06 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/news/your-money/gold-or-real-estate-which-one-is-best-for-return-know-what-does-experts-say-2265217.html]Gold या Real Estate, किसमें निवेश से होगी आपको सबसे ज्यादा कमाई?
अपडेटेड Nov 07, 2025 पर 6:48 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/news/your-money/unexlored-xmas-destination-of-india-for-xmas-5-best-destination-covered-with-snow-2265073.html]क्रिसमस की छुट्टियों में चाहिए सुकून, बर्फ और थोड़ी-सी जादू भरी ठंड? ये हैं 5 बेस्ट डेस्टिनेशन
अपडेटेड Nov 07, 2025 पर 6:19 PM

रिजर्व्ड कोचों में रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक सोने का निर्धारित समय रहेगा। इस दौरान लोअर बर्थ वाले यात्री को ही अपनी बर्थ पर सोने का अधिकार होगा, जबकि दिन के समय सभी को सीट पर बैठना होगा। आरएसी टिकटधारक भी दिन में सीट शेयरिंग के तहत विशेष व्यवस्था का लाभ उठा सकेंगे।



एडवांस रिजर्वेशन पीरियड में कटौती

पहले जहां यात्रा से 120 दिन पहले तक टिकट बुक किया जा सकता था, अब इसे घटाकर 60 दिन कर दिया गया है। इससे बुकिंग प्रक्रिया में सुधार होगा और यात्रियों के लिए टिकट मिलने की संभावना बढ़ेगी। साथ ही कैन्सलैशन की समस्या भी कम होगी।



डिजिटल सुविधाओं का विस्तार

रेलवे ने RailOne ऐप लॉन्च किया है, जो सभी टिकट बुकिंग संबंधी सेवाएं एक जगह प्रदान करता है, जिससे बुकिंग प्रक्रिया और भी आसान हो गई है। यात्रियों को सलाह दी गई है कि बुकिंग करते समय उपलब्ध विकल्पों का सही उपयोग करें ताकि उनकी यात्रा आरामदायक और सुविधाजनक हो सके।
like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin33

He hasn't introduced himself yet.

1210K

Threads

0

Posts

3810K

Credits

administrator

Credits
388010

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com