चक्रवात मोंथा से हुआ 6,352 करोड़ रुपये का नुकसान। (फाइल फोटो)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आंध्र प्रदेश के मंत्री नारा लोकेश और राज्य की गृह मंत्री वंगलापुडी अनिता ने मंगलवार को नई दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की और चक्रवात मोंथा से हुई क्षति पर रिपोर्ट पेश की। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
रिपोर्ट के अनुसार अक्टूबर के अंत में आए इस चक्रवात से लगभग 6,352 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ और 3,109 गांव प्रभावित हुए हैं।आंध्र प्रदेश के दोनों मंत्रियों ने मोंथा चक्रवात से हुए नुकसान के मद्देनजर तत्काल केंद्रीय सहायता की मांग की।
चक्रवात मोथा से प्रभावित लोगों को हर संभव मदद की कोशिश
लोकेश ने शाह को बताया कि राज्य सरकार ने मोंथा से प्रभावित लोगों की हर संभव मदद की है। लोकेश ने बताया कि केंद्रीय अंतर-मंत्रालयी समिति ने 12 नवंबर को निरीक्षण किया था। आंध्र प्रदेश के प्रतिनिधिमंडल में कई सांसद शामिल थे, जिन्होंने चक्रवात प्रभावित जिलों में पुनर्निर्माण प्रयासों के लिए केंद्र से और अधिक समर्थन की अपील की थी।
यह भी पढ़ें: पीएम-किसान योजना: गलत लाभार्थियों से सरकार ने अब तक वसूले 400 करोड़ रुपये, इन लोगों पर कार्रवाई हुई तेज |