लुटेरे ने दिनदहाड़े घर में घुसकर वृद्धा का दबाया गला।
जागरण संवाददाता, कानपुर। फजलगंज थानाक्षेत्र के गड़रियनपुरवा में लुटेरे ने दिनदहाड़े घर में घुसकर वृद्धा का गला दबाकर लुटेरे ने 73 हजार रुपये लूट लिए और भाग निकला। पड़ोसी की सूचना पर स्वजन को घटना की जानकारी हुई। मुहल्ले में बाइक खड़ी करके भागा लुटेरा जब बाइक उठाने आया तो लोगों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया। इस दौरान लुटेरे ने रुपये भी फेंक दिए जो पुलिस ने बरामद कर लिए।
प्रतापगंज गड़रियनपुरवा निवासी जितेंद्र वाल्मीकि लाजपत नगर मंडल में मीडिया प्रभारी हैं। उनकी 85 वर्षीय मां रामाबाई नगर निगम से सफाईकर्मी पद से सेवानिवृत्त कर्मचारी हैं।
उन्होंने बताया कि गुरुवार सुबह उनकी मां बाहर के कमरे में लेटी थी। तभी एक लुटेरे ने घुसकर उनका गला दबाकर स्वेटर में रखे 73 हजार रुपये लूट लिए और भाग निकला। पड़ोसी संजय पाल ने देखा तो घटना की जानकारी दी।
इस दौरान मुहल्ले में खड़ी एक संदिग्ध बाइक में जितेंद्र ने ताला डाल दिया जब लुटेरा बाइक उठाने आया तो लोगों ने उसे दबोचकर पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद फजलगंज थाना पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
पकड़ा गया लुटेरा सीसामऊ निवासी पीयूष है, उसके पास से लूट में प्रयुक्त स्पोर्ट्स बाइक और 73 हजार रुपये भी बरामद किए गए हैं। इलाकाई लोगों की मदद से पुलिस ने घटना का राजफाश करते हुए लुटेरे को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। |
|