संवाद सूत्र, बलरामपुर। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना पर छाया निविदा का ग्रहण अब टल गया है। इस वर्ष अब तक योजना के तहत बेटियों के हाथ पीले नहीं हो सके थे। समाज कल्याण विभाग ने निविदा प्रक्रिया पूरी करा ली है। मकर संक्रांति के बाद शुभ मुहूर्त में शादी रचाने की तैयारी है। शादी की तिथियां भी तय कर ली गई हैं। तहसीलवार बेटियों की शादी रचाई जाएगी। चालू वित्तीय वर्ष में जिले में 473 जोड़ों का विवाह कराने का लक्ष्य है।
मैरिज लॉन से होंगी शादियां
चालू वित्तीय वर्ष में सामुहिक शादी योजना का बजट 51 हजार से बढ़ाकर एक लाख रुपये कर दिया गया है। इससे शादी कार्यक्रम भी उसी स्तर पर कराने की तैयारी विभाग कर रहा है। पिछले वर्ष जोड़ों की शादी ब्लाक परिसर में कराई गई थी। लेकिन इस मैरज लान में जोड़ा का शादी कराया जाएगा।
इसके लिए तुलसीपुर तहसील में एमडीएएस मैरिज हाल उतरौला में शालीमार लाज व सदर तहसील में माया होटल में जोड़ो की शादी कराने की तैयारी विभाग कर रहा है। जिलाधिकारी का अनुमोदन पर तिथि तय की जाएगी।
योजना के तहत शादी रचाने के लिए विभाग के पोर्टल पर अब तक करीब 830 आवेदन गरीब परिवारों ने किए हैं। आवेदनों के सत्यापन के लिए विभाग ने संबंधित विकास खंड अधिकारी व नगर पंचायत अधिशासी अभियंताओं को आवेदन फार्वड कर दिया है।
योजना के तहत प्रत्येक जोड़े पर एक लाख खर्च किए जाएगें। इसमें कन्या के बैंक खाते में 60 हजार, उपहार सामग्री पर 25 हजार व 15 समारोह आयोजन पर खर्च किया जाएगा है।
आवेदन की सूची
सामुहिक विवाह के लिए सदर विकास खंड से 98, हरैयासतघरवा से 54, तुलसीपुर से 130, गैसड़ी से 89, पचपेड़वा से 139, उतरौला से 39, रेहराबाजार से 123, गैडासबुर्जुग से 16,श्रीदत्तगंज से 49 आवेदन विभाग को प्राप्त हुए है। इसी तरह बलरामपुर नगर पलिका से छह, गैसड़ी से 10, पचपेड़वा से पांच, उतरौला से पांच व तुलसीपुर से सात आवेदन मिले है।
विभाग में प्राप्त आवेदनों के सत्यापन के लिए संबंधित विकास खंड अधिकारी एवं नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी को आवेदन भेज दिया गया है। बताया कि जिलाधिकारी का अनुमोदन मिलने पर बेटियाें की शादी करवाई जाएगी।- डॉ. राहुल गुप्त समाज कल्याण अधिकारी
|