दो युवकों की पिटाई का वीडियो वायरल  
 
  
 
जागरण संवाददाता, नरकटियागंज (पश्चिम चंपारण)। नरकटियागंज क्षेत्र में एक पेड़ से दो युवकों को बांधकर पिटाई करने का मामला इंटरनेट मीडिया पर तेजी से प्रसारित हो रहा है। हालांकि इसकी पुष्टि दैनिक जागरण नहीं कर रहा है।  
 
प्रसारित वीडियो में बांधे गए दोनों चोरों को लोग बैटरी चोर बता रहे हैं। यह वीडियो शिकारपुर थाना क्षेत्र के पंडई चौक का बताया जा रहा है। हालाकि चोरी की यह घटना कब हुई और इसमें शामिल लोगों की सटीक पहचान क्या है? इसकी पुष्टि अब तक नहीं हो सकी है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें  
 
वीडियो में कुछ लोग दोनों युवकों से पूछताछ करते हुए थप्पड़ लगा रहे हैं, जबकि कुछ लोग उन्हें लाठी-डंडों से मारते नजर आ रहे हैं। कुछ लोग दोनों को बिजली मिस्त्री भी बता रहे हैं। वीडियो प्रसारित होने के बाद पुलिस हरकत में आ गई है।  
 
शिकारपुर थानाध्यक्ष ज्वाला कुमार सिंह ने बताया कि वीडियो की जांच की जा रही है। संबंधित स्थल और आरोपित व्यक्तियों की पहचान की जा रही है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। |