Forgot password?
 Register now
deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

AIIMS Study: हवा में बढ़ता पीएम 2.5 का स्तर युवाओं को कर रहा बीमार, जोड़ और रीढ़ के मरीज बढ़े

deltin33 2025-10-12 05:06:30 views 265

  

प्रतीकात्मक तस्वीर।



मुहम्मद रईस, नई दिल्ली। जोड़ों के रोग अब केवल बुढ़ापे की समस्या नहीं रह गए हैं। गठिया (अर्थराइटिस) और इससे जुड़ी अन्य तकलीफें तेजी से मध्यम आयु वर्ग के लोगों को भी अपनी चपेट में ले रही हैं। एम्स के एक अध्ययन के अनुसार प्रदूषण का बढ़ता स्तर भी इसकी प्रमुख वजह है। जब वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ता है तब रिम्यूटाइड आर्थराइटिस का दर्द भी अधिक होता है। प्रदूषित हवा में लंबे समय तक रहने से आटोइम्यून कम होने लगता है यानी शरीर का प्रतिरोधक तंत्र कमजोर होने लगता है। ऐसी स्थिति में शरीर के कोशिकाएं स्वयं को डैमेज करने लगती हैं। इसलिए प्रदूषण का स्तर बढ़ने पर अधिक दर्द होता है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
बढ़ जाता है मरीजों का दर्द

हवा में प्रदूषण की मात्रा को लेकर सीपीसीबी की रिपोर्ट के साथ-साथ एम्स ने 300 मरीजों पर 10 वर्ष तक अध्ययन किया। प्रदूषण का डाटा लिया और सभी मरीजों के ब्लड सैंपल की जांच की। मरीज को अधिक पेन होने के दिन और समय तक को भी दर्ज किया गया।

प्रदूषण स्तर और दर्द की टाइमिंग मैच कराने पर स्पष्ट हुआ कि एयर पार्टिकल्स भी दर्द का कारण बन जाता है। अध्ययन में पाया गया कि हवा में पार्टिकुलेट मैटर (पीएम) का लेवल 2.5 माइक्रोमीटर से ज्यादा होने पर मरीजों का दर्द बढ़ता है।
अमेरिका में भी हो चुकी है स्टडी

इससे पहले अमेरिका में भी एक स्टडी हुई थी जिसमें यह कहा गया था कि मेन रोड के पास रहने वालों में आम लोगों की तुलना में आर्थराइटिस होने की संभावना अधिक होती है। माडल टाउन स्थित यथार्थ सुपर स्पेशियलिटी हास्पिटल के आर्थोपेडिक्स और ज्वाइंट रिप्लेसमेंट विभाग के ग्रुप चेयरमैन डाॅ. पलाश गुप्ता बताते हैं कि रोजमर्रा के तनाव, अनियमित खानपान, नींद की कमी और शरीर को पर्याप्त विश्राम न देना भी इन बीमारियों को बढ़ा रहे हैं।
घुटनों, कूल्हों और रीढ़ से जुड़ी शिकायतें सबसे आम

लोग दिनभर दफ्तर या ट्रैफिक में बैठे रहते हैं और फिर अचानक स्वास्थ्य जागरूकता के जोश में कुछ हफ्तों तक जिम या रनिंग शुरू कर देते हैं, पर कुछ महीनों में सब छोड़ देते हैं। यह असंतुलित पैटर्न शरीर और जोड़ों पर उल्टा असर डाल रहा है। ओपीडी में आने वाले करीब 25 प्रतिशत मरीज ऐसे नए और युवा हैं जो पहली बार जोड़ों की समस्या लेकर आते हैं। इनमें घुटनों, कूल्हों और रीढ़ से जुड़ी शिकायतें सबसे आम हैं।
हड्डियां और जोड़ होते जा रहे कमजोर

एक ओर वरिष्ठ नागरिक हैं जो बढ़ती उम्र के बावजूद सक्रिय रहना चाहते हैं, वहीं दूसरी ओर 40 से 60 वर्ष के बीच के मध्यम आयु वर्ग के लोगों में भी जोड़ों और रीढ़ से जुड़ी तकलीफें तेजी से उभर रही हैं।
फुटवियर का चुनाव करता है असर

डाॅ. पलाश गुप्ता के मुताबिक आर्थराइटिस बढ़ने की वजह केवल उम्र या आनुवांशिक नहीं, बल्कि पर्यावरणीय और जीवनशैली से जुड़ी हैं। हम खाना हम खाते हैं, वह अक्सर प्रोसेस्ड और मिलावटी होता है। पोषक तत्वों की कमी और व्यायाम की अनदेखी हड्डियों और जोड़ों को कमजोर बना रही है। गलत जूते पहनना, खासकर नुकीले या टाइट फुटवियर भी पैर के जोड़ों पर असर डालते हैं।
जीवनशैली में करें सुधार

युवा मरीजों में मोबाइल के अत्यधिक प्रयोग के कारण अंगूठे और अंगुलियों के जोड़ों की शिकायतें भी बढ़ रही हैं। हालांकि कुछ प्रकार के आर्थराइटिस को जीवनशैली में सुधार करके रोका जा सकता है या उसे टाला जा सकता है।
आर्थराइटिस के सामान्य लक्षण

  • हल्का बुखार
  • भूख न लगना
  • अधिक थकावट महसूस होना
  • तेजी से वजन कम होना
  • जोड़ों में दर्द, सूजन व अकड़न

इस तरह किया जा सकता है बचाव

  • स्वस्थ वजन बनाए रखें।
  • नियमित व्यायाम करें।
  • संतुलित आहार लें।
  • जोड़ों पर दबाव कम डालें।
  • धूमपान की आदत छोड़ें।
  • तनाव प्रबंधन के लिए योग और ध्यान का सहारा लें।
  • जोड़ों में दर्द, सूजन, चलने पर खटखट की आवाज या अकड़न महसूस होने पर चिकित्सीय परामर्श लें।
  • चिकित्सक की सलाह के बिना सप्लीमेंट्स या व्यायाम शुरू न करें।
  • बहुट टाइट या नुकीले जूते न पहनें।


यह भी पढ़ें- धूल और धुएं से घुट रहा दिल्लीवासियों का दम, मात्र 24 घंटे में AQI में 19 अंकों का उछाल
like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments

Related threads

deltin33

He hasn't introduced himself yet.

9301

Threads

0

Posts

210K

Credits

administrator

Credits
27947
Random