LHC0088 • 6 hour(s) ago • views 647
राज्य ब्यूरो, जागरण, पटना : बिहार कांग्रेस के सभी छह विधायकों को पार्टी नेतृत्व ने दिल्ली तलब किया है। 23 जनवरी को होने वाली इस महत्वपूर्ण बैठक में नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की मौजूदगी रहेगी, जबकि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी बैठक में शामिल होंगे। इंदिरा भवन में आयोजित इस बैठक को बिहार कांग्रेस के लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा है।
सूत्रों के अनुसार, बैठक का मुख्य एजेंडा बिहार में संगठन को मजबूती देना और आगामी राजनीतिक रणनीति पर चर्चा करना है। इसके साथ ही लंबे समय से लंबित विधायक दल के नेता के चयन को लेकर भी मंथन होने की संभावना है। अभी तक बिहार कांग्रेस ने अपने विधायक दल का औपचारिक नेता घोषित नहीं किया है, ऐसे में इस बैठक के बाद इस दिशा में फैसला लिए जाने की उम्मीद जताई जा रही है।
इससे पहले गुरुवार को बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी ने पटना में अपने विधायकों के साथ बैठक की। इस बैठक में प्रदेश प्रभारी कृष्णा अल्लावारू और प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम मौजूद रहे। बैठक के दौरान पार्टी के विभिन्न प्रकोष्ठों और विभागों के चेयरमैनों के साथ भी संवाद किया गया और संगठनात्मक गतिविधियों को तेज करने तथा जमीनी स्तर पर पार्टी को मजबूत करने को लेकर आगे की रणनीति पर विचार-विमर्श हुआ।
यह भी पढ़ें- बिहार में अफसर-जनता संवाद की शुरुआत, सोमवार-शुक्रवार सुनवाई से आम लोगों की समस्याओं का त्वरित समाधान
यह भी पढ़ें- सर... शिकायत पर थाना नहीं करता सहयोग, कार्यालय में नहीं मिलते सीओ; बेगूसराय में पीड़िता की शिकायत
यह भी पढ़ें- पटना नगर निगम का वाट्सएप चैटबॉट बना नागरिकों का भरोसेमंद साथी, 96% शिकायतों का हुआ समाधान |
|