LHC0088 • 5 hour(s) ago • views 233
जागरण संवाददाता, बरेली। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की ओर से सोमवार को औद्योगिक इकाइयों का निरीक्षण किया गया। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अक्षय गोयल के नेतृत्व में टीम फरीदपुर के गांव जेड़ स्थित कंपीटेंट इंडस्ट्रियल पार्क में मैसर्स सृष्टि पूर्ति वेलनेस फैक्ट्री पहुंची।
यहां से धनिया पाउडर का नमूना लिया गया। गौसगंज सराय स्थित मैसर्स खंडेलवाल एडिबिल आयल्स की खाद्य तेल पैकेजिंग इकाई में कच्ची घानी सरसों तेल का नमूना लिया। नेपाल में निर्मित माया ब्रांड सरसों तेल और साजन ब्रांड रैपसीड आयल का भी नमूना लिया।
नमूनों की जांच रिपोर्ट आने तक उसकी बिक्री रोकने को कहा गया। इस दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुशील सचान, राघवेंद्र प्रताप वर्मा एवं हिमांशु सिंह उपस्थित रहे। अंधरपुरा औद्योगिक क्षेत्र स्थित एसआरएम स्प्रिंग प्राइवेट लिमिटेड के क्लीयर ब्रांड पानी में कमियां पाए जाने पर सुधार नोटिस जारी किया है।
वहीं, परसाखेड़ा स्थित वृंदावन वेबरेजेज प्राइवेट लिमिटेड किनले ब्रांड को सुधार सूचना व किस्टिल बेवरेजेज के कैंपास्योर का लाइसेंस निलंबन करने की संस्तुति की गई है। |
|