प्रतीकात्मक तस्वीर
जागरण संवाददाता, रुड़की। कलियर में चारमीनार कॉलोनी से ढाई साल की बच्ची चोरी हो गई। महिला ने पड़ोस में रहने वाले एक युवक पर बेटी को चोरी करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपित की तलाश कर रही है।
कलियर की चारमीनार कॉलोनी निवासी मोसिना ने पुलिस को तहरीर दी है। जिसमें बताया कि मुरादाबाद निवासी असलम कुछ माह से उसके पड़ोस में किराए के मकान में रह रहा था। असलम अकेला यहां पर रह रहा था महिला के मुताबिक कल शाम 5:00 बजे उसकी ढाई साल की बेटी अचानक गायब हो गई।
बेटी को गायब देख उसके होश उड़ गए उसने आसपास तलाश की लेकिन कोई पता नहीं चल पाया इसी बीच उसे किसी ने बताया कि उसके घर से असलम को निकलते हुए देखा गया है इसके बाद महिला ने असलम के कमरे पर जाकर जानकारी लेनी चाही तो पता चला कि वहां ताला लगा हुआ है।
इसके बाद महिला को बच्ची चोरी होने का शक हुआ। महिला ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। कलियर थाना पुलिस की टीम घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खांगल रही है। यह पहला मामला नहीं है इससे पहले भी कलियर से कई बच्चे चोरी हो चुके हैं। हालांकि पुलिस इन्हें बाद में बरामद भी कर चुकी है।
यह भी पढ़ें- \“अश्लील वीडियो देखते हो, अभी जेल भिजवाता हूं\“... पुलिस अधिकारी बनकर साइबर ठग ने युवक से ठगे ₹17 हजार |
|