वसंत पंचमी पर पहन रही हैं पीली साड़ी? इन स्टाइलिश चूड़ियों के साथ करें अपने लुक को कंप्लीट (Image Source: AI-Generated)
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। वसंत पंचमी के दिन हर कोई \“यलो\“ रंग में रंगा नजर आता है। आपने भी यकीनन अपनी सबसे प्यारी पीली साड़ी चुन ली होगी, लेकिन असल में तैयारी यहीं पूरी नहीं होती है। कहते हैं कि साड़ी चाहे कितनी भी महंगी और खूबसूरत क्यों न हो, अगर कलाइयां सूनी हों, तो वह \“देसी लुक\“ अधूरा-सा लगता है।
अगर आप सोच रही हैं कि इस बार वसंत पंचमी पर अपनी पीली साड़ी के साथ ऐसे कौन-से ट्रेंडी बैंगल सेट्स (Trendy Bangle Sets) ट्राई करें, जो सबसे अलग और \“ट्रेंडी\“ दिखे, तो आप बिल्कुल सही जगह आई हैं।
(Image Source: AI-Generated)
हरे रंग की कांच की चूड़ियां
पीले और हरे रंग का कॉम्बिनेशन कभी पुराना नहीं होता। वसंत ऋतु हरियाली का प्रतीक है, इसलिए पीली साड़ी के साथ गहरे हरे रंग की कांच की चूड़ियां बहुत पारंपरिक और सुंदर लगती हैं। इनके बीच में आप दो सुनहरे कंगन लगाकर इसे और भी अट्रैक्टिव लुक दे सकती हैं।
सिल्क थ्रेड बैंगल्स
अगर आप कुछ हल्का और आरामदायक पहनना चाहती हैं, तो सिल्क थ्रेड बैंगल्स भी बेस्ट हैं। आजकल इनमें कुंदन और मोती का काम भी आता है। आप साड़ी के बॉर्डर से मैच करती हुई \“येलो और रेड\“ या \“येलो और पिंक\“ मिक्स सिल्क चूड़ियां पहन सकती हैं।
कुंदन और पोलकी कड़े
शादी-शुदा महिलाओं के लिए कुंदन का काम सबसे रॉयल लगता है। अगर आपकी साड़ी सिंपल है, तो हाथों में भारी कुंदन या पोलकी के दो मोटे कड़े पहनें। यह आपके लुक को तुरंत \“फेस्टिव\“ और शाही बना देंगे।
ऑक्सीडाइज्ड सिल्वर चूड़ियां
क्या आप थोड़ा \“मॉडर्न\“ और \“बोहो लुक\“ चाहती हैं? अगर हां, तो सोने की जगह चांदी जैसी दिखने वाली ऑक्सीडाइज्ड ज्वैलरी चुनें। पीली कॉटन या लिनन की साड़ी के साथ काली-सिल्वर धातु की ढेर सारी चूड़ियां बहुत ही स्टाइलिश और हटकर लगेंगी। कॉलेज जाने वाली लड़कियों के लिए यह बेस्ट है।
(Image Source: AI-Generated)
मोती के कंगन
पीला रंग बहुत चमकदार होता है, उसे बैलेंस करने के लिए सफेद मोती सबसे अच्छे होते हैं। मोती की चूड़ियां आपको एक पीसफुल और एलिगेंट लुक देती हैं। अगर आप ऑफिस या किसी फॉर्मल पूजा में जा रही हैं, तो मोती के कंगन जरूर ट्राई करें।
वेलवेट की चूड़ियां
सर्दियों का मौसम अभी पूरी तरह गया नहीं है, ऐसे में वेलवेट की चूड़ियां हाथों में बहुत प्यारी लगती हैं। आप अपनी पीली साड़ी के साथ गहरे लाल या गहरे नीले रंग की वेलवेट चूड़ियां पहनें। यह देखने में बहुत क्लासी लगती हैं।
फ्लोरल डिजाइन चूड़ियां
वसंत का मतलब ही फूलों से जुड़ा होता है। ऐसे में, क्यों न त्योहार के मौके पर आपकी कलाई पर भी फूलों की रौनक नजर आए? बता दें, आजकल बाजार में ऐसी मेटल की चूड़ियां आ रही हैं जिन पर फूलों की नक्काशी होती है या छोटे-छोटे 3D फूल बने होते हैं।
टेंपल जूलरी बैंगल्स
अगर आप पूजा के लिए एकदम ट्रेडिशनल साउथ इंडियन लुक चाहती हैं, तो टेंपल जूलरी चुनें। इन पर देवी-देवताओं की आकृतियां बनी होती हैं। पीली कांजीवरम या बनारसी साड़ी के साथ एंटीक गोल्ड की ये चूड़ियां वसंत पंचमी पर आपकी खूबसूरती बढ़ा देंगी।
यह भी पढ़ें- Saraswati Puja: 23 जनवरी को मनाई जाएगी बसंत पंचमी, जानिए शुभ मुहूर्त और पूजन विधि
यह भी पढ़ें- Basant Panchami 2026: इन चीजों के बिना अधूरी है वसंत पंचमी की पूजा, नोट करें शुभ मुहूर्त और सामग्री लिस्ट |