Indian Railway News: कुलियों का भाड़ा बढ़ा दिया गया है। सांकेतिक तस्वीर।
जासं, आगरा। रेल मंडल आगरा में कुलियों के पारिश्रमिक शुल्क में बदलाव हो गया है। यह बदलाव लंबे समय के बाद किया गया है। डीआरएम गगन गोयल ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं। यह संशोधित दरें आगरा कैंट, आगरा किला, मथुरा जंक्शन, ईदगाह जंक्शन, अछनेरा तथा राजा की मंडी रेलवे स्टेशनों पर लागू होंगी। 40 किग्रा भार उठाने पर अब 80 रुपये लगेंगे। अधिक किराया लेने की शिकायत रेलवे अधिकारियों से की जा सकती है।
यह है पारिश्रमिक शुल्क
- 40 किलोग्राम तक वजन (सिर पर भार), प्रति फेरा 80 रुपये
- दो पहिया ट्राॅली (वजन 120 किग्रा तक), प्रति फेरा – 130 रुपये
- चार पहिया ट्राॅली ( वजन 120 से 160 किग्रा तक), प्रति फेरा – 150 रुपये
- बीमार या दिव्यांग यात्री को कुर्सी/स्ट्रेचर पर 2 लाइसेंस प्राप्त पोर्टर/सहायक द्वारा ले जाने पर - 130 रुपये
- बीमार अथवा दिव्यांग यात्री को कुर्सी/स्ट्रेचर पर 4 लाइसेंस प्राप्त पोर्टर/सहायक द्वारा ले जाने पर – 210 रुपये
|