तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक प्रस्तुतीकरण के लिए किया गया है। जागरण
जागरण संवाददाता बाबतपुर। नवी मुंबई एयरपोर्ट से अकासा एयर अब वाराणसी के लिए एक सीधी विमान सेवा शुरू करने जा रही है। यह सेवा 17 फरवरी से शुरू करेगी। महाराष्ट्र में नवी मुंबई एयरपोर्ट की शुरुआत बीते 25 दिसंबर को हुई थी। विमानन कंपनी ने संचालन की घोषणा के साथ ही टिकट की बुकिंग भी शुरू कर दी है।
अकासा एयर का विमान क्यू पी 2001 सुबह 6.50 बजे नवी मुंबई से उड़ान भरकर सुबह 9.20 बजे वाराणसी पहुंचेगा। वहीं वाराणसी से शाम 6.20 बजे वाराणसी से उड़ान भरकर रात्रि 8:50 बजे नवी मुंबई पहुंचेगा। विमान का एक तरफ का किराया 4800 के करीब है। हालांकि फ्लेक्सी फेयर होने के कारण यह घट या बढ़ सकता है।
अकासा एयर के उतर प्रदेश के सेल्स हेड राहुल सिंह ने बताया कि मुंबई एयरपोर्ट पर अत्यधिक भीड़ होने के कारण नवी मुंबई का एयरपोर्ट शुरू होने से यात्रियों को काफी सुविधा होगी। वाराणसी में बढ़ते पर्यटकों को देखते हुए इस रूट पर कंपनी ने नई विमान सेवा शुरू करने का निर्णय लिया है।
अकासा एयरलाइंस की वाराणसी बेंगलुरु नई उड़ान 17 फरवरी से:
लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट वाराणसी से बेंगलुरु के लिए अकासा एयरलाइंस 17 फरवरी से अपनी दूसरी नई उड़ान सेवा शुरू करने जा रही है। साथ ही बेंगलुरु से वाराणसी के लिए भी नियमित उड़ान का संचालन किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- वाराणसी में VIP ड्यूटी में तैनात दारोगा ने महिला को जड़े कई तमाचा, बीच बाजार में मच गया हल्ला
उड़ान संख्या क्यूपी-2002 वाराणसी से सुबह 09:55 बजे प्रस्थान कर 12:35 बजे बेंगलुरु पहुंचेगी। वापसी में उड़ान संख्या क्यूपी-2003 बेंगलुरु से 15:00 बजे रवाना होकर 17:40 बजे वाराणसी पहुंचेगी। यह उड़ान सेवा सप्ताह के सभी सातों दिन संचालित की जाएगी।
उड़ान के शुरू होने से आइटी हब बेंगलुरु और धार्मिक एवं सांस्कृतिक नगरी वाराणसी के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों को बड़ी सुविधा मिलेगी। आकासा एयरलाइंस के यूपी हेड राहुल सिंह ने बताया कि व्यापार, शिक्षा, चिकित्सा और पर्यटन के लिहाज से यह नई उड़ान सेवा यात्रियों के लिए लाभकारी मानी जा रही है। साथ ही इससे वाराणसी एयरपोर्ट की हवाई कनेक्टिविटी में और मजबूती आएगी। |
|