CEO of the Year का ताज नील मोहन के नाम, शांत नेतृत्व शैली ने जीता दुनिया का दिल
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। सबसे पॉपुलर ऑनलाइन वीडियो प्लेटफॉर्म में से एक YouTube के भारतीय मूल के सीईओ नील मोहन को टाइम मैगजीन ने ‘CEO ऑफ द ईयर 2025’ के सम्मान से नवाजा है। जी हां, 2023 से नील मोहन यूट्यूब की कमान संभाल रहे हैं। सुसान वोज्सिकी के इस्तीफे के बाद से उन्होंने यह पद संभाला हुआ है। टाइम ने अपने लेख में लिखा कि आज दुनिया जिस सांस्कृतिक खुराक पर टिकी है, उसे बहुत हद तक यूट्यूब ने ही शेप दिया है और मोहन उस किसान की तरह हैं, जिसकी उपज पर पूरी दुनिया डिपेंड है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
खबर अपडेट की जा रही है... |