Aaj ka Panchang 9 December 2025: मंगलवार के दिन कौन-से शुभ योग बन रहे है
आनंद सागर पाठक, एस्ट्रोपत्री। पंचांग के अनुसार, आज यानी 9 दिसंबर को पौष माह कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि है। इस तिथि पर मंगलवार पड़ रहा है। धार्मिक मान्यता के अनुसार, मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा-अर्चना करने से साधक के सभी संकट दूर होते हैं और जीवन में सुख-शांति बनी रहती है। आज कई योग भी बन रहे हैं। ऐसे में आइए जानते हैं आज का पंचांग (Aaj ka Panchang 9 December 2025) के बारे में। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
तिथि: कृष्ण पंचमी
मास पूर्णिमांत: पौष
दिन: मंगलवार
संवत्: 2082
तिथि: कृष्ण पंचमी – दोपहर 02 बजकर 28 मिनट तक, फिर षष्ठी
योग: इंद्र – दोपहर 02 बजकर 33 मिनट तक
करण: तैतिल – दोपहर 02 बजकर 28 मिनट तक
करण: गरज – 10 दिसंबर प्रात: 02 बजे तक
सूर्योदय और सूर्यास्त का समय
सूर्योदय: प्रातः 07 बजकर 02 मिनट पर
सूर्यास्त: सायं 05 बजकर 25 मिनट पर
चंद्रोदय: रात 10 बजकर 10 मिनट पर
चंद्रास्त: 10 दिसंबर को प्रात: 11 बजकर 05 मिनट पर
सूर्य राशि: वृश्चिक
चन्द्रमा की राशि: कर्क
आज के शुभ मुहूर्त
अभिजीत मुहूर्त: प्रात: 11 बजकर 53 बजकर से दोपहर 12 बजकर 34 मिनट तक
अमृत काल: 10 दिसंबर को प्रात: 12 बजकर 48 बजकर से प्रात: 02 बजकर 22 मिनट तक
आज के अशुभ समय
राहुकाल: दोपहर 02 बजकर 49 मिनट से सायं 04 बजकर 07 मिनट तक
गुलिकाल: दोपहर 12 बजकर 14 मिनट से दोपहर 01 बजकर 31 मिनट तक
यमगण्ड: प्रात: 09 बजकर 38 मिनट से प्रात: 10 बजकर 56 मिनट तक
आज का नक्षत्र
आज चंद्रदेव आश्लेषा नक्षत्र में रहेंगे।
आश्लेषा नक्षत्र: 10 दिसंबर को प्रात: 02 बजकर 22 मिनट तक
सामान्य विशेषताएं: मजबूत, हंसमुख, उत्साही, चालाक, कूटनीतिक, स्वार्थी, गुप्त स्वभाव वाले, बुद्धिमान, रहस्यवादी, तंत्र-मंत्र में रुचि रखने वाले, तीव्र स्मृति वाले, नेतृत्वक्षम और यात्रा प्रिय।
नक्षत्र स्वामी: बुध देव
राशि स्वामी: चंद्र देव
देवता: नाग
प्रतीक: सर्प
इन मंत्रों के जप से हनुमान जी को करें प्रसन्न
1. ॐ आपदामप हर्तारम दातारं सर्व सम्पदाम,
लोकाभिरामं श्री रामं भूयो भूयो नामाम्यहम !
श्री रामाय रामभद्राय रामचन्द्राय वेधसे,
रघुनाथाय नाथाय सीताया पतये नमः !
2. अतुलितबलधामं हेमशैलाभदेहम्
दनुजवनकृशानुं ज्ञानिनामग्रगण्यम् ।
सकलगुणनिधानं वानराणामधीशम्
रघुपतिप्रियभक्तं वातजातं नमामि।।
यह भी पढ़ें- Chaitra Navratri 2026 Date: नए साल में कब से शुरू होंगे चैत्र नवरात्र? नोट करें तिथि और शुभ मुहूर्त
यह दैनिक पंचांग Astropatri.com के सौजन्य से प्रस्तुत है. सुझाव व प्रतिक्रियाओं के लिए hello@astropatri.com पर ईमेल करें। |