दीपिका पादुकोण के सपोर्ट में बोलीं रश्मिका मंदाना  
 
  
 
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। रश्मिका मंदाना अपनी अपकमिंग फिल्म द गर्लफ्रेंड के प्रमोशन में बिजी हैं। एक इवेंट के दौरान फिल्म के निर्माता एसकेएन ने रश्मिका मंदाना की तारीफ की और कहा कि वह एकमात्र ऐसी अदाकारा हैं जो काम के लिए लिमिटेड घंटों की शर्त नहीं रखती। इस बीच रश्मिका का एक इंटरव्यू वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने कहा कि बिना किसी निर्धारित काम के घंटे के खुद पर जरूरत से ज्यादा काम करना उनके लिए सही नहीं था। उन्होंने विजय देवरकोंडा से शादी से पहले फैमिली शुरू करने की इच्छा भी जताई। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें  
 9-5 वर्किंग शिफ्ट को किया सपोर्ट  
 
जब रश्मिका से व्यवस्थित वर्किंग टाइम के बारे में बातचीत के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि वह जरूरत से ज्यादा काम करती हैं और किसी को भी ऐसा करने की सलाह नहीं देतीं। उन्होंने यह भी दावा किया कि एक निश्चित समय रखना बेहतर है, उन्होंने कहा, \“मैं जरूरत से ज्यादा काम करती हूं और मैं आपको बता रही हूं कि यह बिल्कुल भी सही नहीं है। यह टिकाऊ नहीं है, ऐसा न करें। वही करें जो आपके लिए आरामदायक हो, वही करें जो आपके लिए सही हो, 8 घंटों की नींद पूरी करें, 9-10 घंटों की नींद भी पूरी करें, क्योंकि यकीन मानिए, इससे आपको बाद में पैसे की बचत होगी। मैंने हाल ही में काम के घंटों को लेकर ऐसी कई बातचीत देखी हैं। मैंने दोनों ही किया है और मैं आपको बता रही हूं कि क्या ज्यादा सही है\“।  
 
    
 
यह भी पढ़ें- Thamma Collection Day 7: आ गया रिजल्ट! मंडे टेस्ट में पास या फेल थामा? बॉक्स ऑफिस कलेक्शन उड़ा देगा होश  
फैमिली के बारे में कही ये बात  
 
उसी इंटरव्यू में रश्मिका ने बताया कि वह जरूरत से ज्यादा काम ले लेती हैं क्योंकि उन्हें अपनी टीमों को ना कहना मुश्किल लगता है। उन्होंने आगे कहा, \“लेकिन अगर मुझे अपने लिए चुनने का मौका मिलता, तो मैं कहती प्लीज हम ऐक्टर्स को ऐसा करने पर मजबूर मत कीजिए। जैसे ऑफिस में 9 से 5 बजे तक काम होता है, वैसे ही रहने दीजिए। क्योंकि मैं अभी भी अपने परिवार पर ध्यान देना चाहती हूं, अभी भी पूरी नींद लेना चाहती हूं और अभी भी वर्कआउट करना चाहती हूं ताकि बाद में मुझे पछतावा न हो। मैं अभी भी अपने भविष्य के बारे में सोच रही हूं, लेकिन अभी मेरे पास कहने का अधिकार नहीं है क्योंकि मैं बहुत ज्यादा काम ले रही हूं\“।  
 
    
 
दीपिका पादुकोण द्वारा कथित तौर पर 8 घंटे की शिफ्ट की मांग के कारण दो तेलुगु फिल्मों - स्पिरिट और कल्कि 2898 एडी के सीक्वल - से बाहर होने के बाद निर्माता एसकेएन ने रश्मिका की तारीफ की कि उन्होंने काम के घंटे नहीं मांगे। उन्होंने कहा, \“ऐसे समय में जब इस बात पर बहस चल रही है कि कितने घंटे काम करना चाहिए, पूरे भारत में एक ही हीरोइन है जो जितने घंटे काम करने को तैयार है। वह काम को घंटों के लिहाज से नहीं, बल्कि प्यार से देखती है। उसकी प्रतिबद्धता समय के प्रति है, न कि किसी सीमा के प्रति। यही वजह है कि सभी को रश्मिका परिवार का हिस्सा लगती है\“।  
 
रश्मिका को इस साल आखिरी बार \“छावा\“, \“सिकंदर\“, \“कुबेर\“ में देखा गया। वे इस वक्त थामा में नजर आ रही हैं। वहीं उनकी अपकमिंग फिल्म राहुल रविंद्रन द्वारा निर्देशित \“द गर्लफ्रेंड\“ 7 नवंबर को थिएटर्स में रिलीज होगी। इसके अलावा उनकी \“कॉकटेल 2\“ और \“मायसा\“ भी रिलीज होने वाली हैं। रश्मिका और विजय ने इसी महीने की शुरुआत में एक प्राइवेट सेरेमनी में सगाई की थी और कथित तौर पर शादी के बंधन में बंध जाएंगे।  
 
यह भी पढ़ें- Deepika Padukone की साउथ इंडस्ट्री में बनी नेगेटिव इमेज, रश्मिका की तारीफ कर \“मस्तानी\“ पर प्रोड्यूसर का ताना |