search

देश के बंटवारे के दूसरे पहलू को दिखाती है Freedom At Midnight-2 वेब सीरीज

cy520520 Yesterday 20:43 views 664
  

\“फ्रीडम एट मिडनाइट 2\“ में क्या है अलग?



एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। भारत की आजादी और देश के बंटवारे पर अब तक कई फिल्में और वेब सीरीज बन चुकी हैं लेकिन निखिल आडवाणी की \“फ्रीडम एट मिडनाइट\“ सीरीज अपना एक अलग मुकाम रखती है। यह भारतीय इतिहास के सबसे अहम और उथल-पुथल भरे अध्यायों में से एक को फिर से दिखाती है।

आजादी से पहले का समय और 1947 का बंटवारा। एक मजबूत कलाकारों की टीम और अनुभवी क्रिएटिव टीम के साथ, यह सीरीज उन राजनीतिक, व्यक्तिगत और वैचारिक टकरावों का बारीकी से चित्रण करने का वादा करती है जिन्होंने उपमहाद्वीप की किस्मत तय की।
बंटवारे के दूसरे पहलू को दिखाती सीरीज

यह सीरीज राजनीतिक बंटवारे के दूसरे पहलू को भी दिखाती है, जिसमें आरिफ जकारिया पाकिस्तान के संस्थापक मुहम्मद अली जिन्ना का किरदार निभा रहे हैं और इरा दुबे उनकी बहन और करीबी फातिमा जिन्ना के रूप में नजर आ रही हैं। उनके किरदार बंटवारे की कहानी में भावनात्मक और वैचारिक परतें जोड़ते हैं।

अंतर्राष्ट्रीय अभिनेता ल्यूक मैकगिबनी भारत के आखिरी वायसराय लॉर्ड माउंटबेटन के रूप में नजर आए हैं। जबकि कॉर्डेलिया बुगेजा लेडी एडविना माउंटबेटन का किरदार निभा रही हैं, जो सत्ता हस्तांतरण के दौरान ब्रिटिश दृष्टिकोण को जीवंत करती हैं।

  

यह भी पढ़ें- 8 एपिसोड वाली हॉरर थ्रिलर सीरीज ने ओटीटी पर जमाया कब्जा, IMDb से मिली है 8/10 रेटिंग
शानदार है सीरीज की कास्ट

कास्ट में सबसे आगे सिद्धांत गुप्ता हैं, जो भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू का किरदार निभा रहे हैं, और ब्रिटिश शासन के आखिरी दिनों में एक नेता की मुश्किलों को दिखा रहे हैं। चिराग वोहरा महात्मा गांधी का किरदार निभा रहे हैं, जो भारी उथल-पुथल के समय राष्ट्रपिता की नैतिक शक्ति और दार्शनिक गहराई को दर्शाते हैं।

अनुभवी अभिनेता राजेंद्र चावला सरदार वल्लभभाई पटेल का किरदार निभा रहे हैं, जो उस नेता के दृढ़ संकल्प और व्यावहारिकता को उजागर करते हैं जिन्हें \“भारत का लौह पुरुष\“ कहा जाता है।
सपोर्टिंग कैरेक्टर हैं सीरीज की जान

मालिशका मेंडोंसा, के.सी. शंकर - जो राजनेता वी.पी. मेनन के रूप में नजर आते हैं और अन्य कलाकारों के सपोर्टिंग किरदार कहानी को और समृद्ध बनाते हैं, यह सुनिश्चित करते हुए कि उस युग के प्रमुख व्यक्तियों और गुमनाम योगदानकर्ताओं को उचित जगह मिले।

\“फ्रीडम एट मिडनाइट\“ का निर्देशन निखिल आडवाणी ने किया है और इसका निर्माण मोनिशा आडवाणी, मधु भोजवानी और दानिश खान ने किया है। मजबूत कहानियों को भावनात्मक गहराई के साथ मिलाने के लिए जाने जाने वाले निर्माता एक ऐतिहासिक रूप से आधारित लेकिन आकर्षक ड्रामा पेश करना चाहते हैं जो नेतृत्व, बलिदान और आजादी की मानवीय कीमत को दिखाता है।

  

अपने विस्तृत किरदारों और इतिहास के एक महत्वपूर्ण क्षण पर ध्यान केंद्रित करने के साथ, \“फ्रीडम एट मिडनाइट\“ दर्शकों के लिए भारत की आजादी की यात्रा और बंटवारे से मिले जख्मों की एक दिलचस्प कहानी पेश करती है। आप इस सीरीज को सोनी लिव (SonyLIV) पर स्ट्रीम कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- Jamtara से Maharani तक: ओटीटी पर क्यों सुपरहिट हो रही हैं बिहार-झारखंड की कहानियां?
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
146264

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com