search

Golden Globes 2026: इंटरनेशनल स्टेज पर फिर चमकेंगीं Priyanka Chopra, भारत में कब और कहां देखें 83वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स

cy520520 Yesterday 20:43 views 418
  

कब और कहां आयोजित होंगे गोल्डन ग्लोब्स 2026



एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सभी की निगाहें हॉलीवुड पर टिकी हैं क्योंकि गोल्डन ग्लोब्स 2026 की शानदार अवॉर्ड सेरेमनी करीब है। इसमें फिल्म, टेलीविजन और पहली बार, पॉडकास्ट में बेहतरीन काम करने वालों को सम्मानित किया जाएगा। इस साल का इवेंट स्टार-स्टडेड और ढेर सारे ग्लैमर से भरी एक सिनेमैटिक शाम होने का वादा करता है।
कब और कहां होगा इवेंट

गोल्डन ग्लोब 2026 बेवर्ली हिल्स, कैलिफोर्निया के बेवर्ली हिल्टन में होगा। 83वां गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स सेरेमनी लगभग 8 pm EST पर शुरू होगी, CBS टेलीविजन नेटवर्क और स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म Paramount+ अपना टेलीकास्ट रात 8 बजे शुरू करेंगे, जबकि रेड-कार्पेट कवरेज E! पर दो घंटे पहले शुरू होगा। Paramount+ पर लाइव स्ट्रीम सिर्फ़ प्रीमियम सब्सक्राइबर के लिए उपलब्ध होगी, जबकि एसेंशियल सब्सक्राइबर अगले दिन ऑन-डिमांड देख पाएंगे।

  

यह भी पढ़ें- Avatar 3 के साथ रिलीज होगा Varanasi का ट्रेलर? हॉलीवुड के छक्के छुडाएगी राजामौली की फिल्म
भारत में गोल्डन ग्लोब्स 2026 कैसे देखें

भारत में, यह सेरेमनी सोमवार, 12 जनवरी को सुबह 6.30 बजे IST पर Lionsgate Play पर लाइव स्ट्रीम होगी। दर्शक रेड-कार्पेट कवरेज E! और Variety के YouTube चैनल पर भी लाइव देख सकते हैं। Disney+ Hotstar और JioCinema के मर्जर के बाद, अवॉर्ड सेरेमनी JioHotstar पर भी सुबह 6.30 बजे IST पर टेलीकास्ट होगी।
प्रियंका चोपड़ा रहेंगी प्रेजेंटर

एमी-नॉमिनेटेड स्टैंड-अप कॉमेडियन निक्की ग्लेजर पिछले साल अकेले इस इवेंट को होस्ट करने वाली पहली महिला बनकर इतिहास रचने के बाद होस्ट के तौर पर वापसी कर रही हैं। उनकी शार्प कॉमिक टाइमिंग और बेन एफ्लेक से लेकर टिमोथी चालमेट जैसे जाने-माने मेहमानों पर किए गए मजाकिया कमेंट्स ने दर्शकों को खूब हंसाया। प्रेजेंटर्स की लिस्ट में प्रियंका चोपड़ा, जूलिया रॉबर्ट्स, जॉर्ज क्लूनी, मिला कुनिस, एना डी अरमास और जेनिफर गार्नर सहित कई और सेलेब्स शामिल हैं।

  
इस बार क्या होगा अलग

इस साल पॉडकास्ट कैटेगरी भी जोड़ी गई है, बेस्ट पॉडकास्ट कैटेगरी में कॉल हर डैडी और अन्य नॉमिनीज शामिल हैं।

यह भी पढ़ें- जब Shah Rukh Khan की वजह से रो पड़ी थीं प्रियंका चोपड़ा, इस वजह से खफा हो गए थे \“किंग खान\“
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
146264

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com