पलवल में होटल संचालत से पुलिसकर्मियों ने मांगी रिश्वत। फाइल फोटो
जागरण संवाददाता, पलवल। जिले में खाकी एक बार फिर दागदार हुई है। शहर के एक होटल संचालक ने शहर थाना अंतर्गत भवन कुंड सेक्टर-दो पुलिस चौकी के प्रभारी और अन्य कर्मचारियों पर जबरन वसूली के गंभीर आरोप लगाए हैं।
पीड़ित का आरोप है कि पुलिसकर्मियों की अवैध वसूली और गुंडाराज से तंग आकर उसे अपना कारोबार बंद करना पड़ा। आरोपित ने पुलिसकर्मियों के रिश्वत मांगने के सबूत भी उच्चाधिकारियों को दिए हैं। पीड़ित की शिकायत के आधार पर चौकी प्रभारी समेत कुल चार पुलिसकर्मियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।
मामले में ओमेक्स सिटी फेज दो के रहने वाले पीड़ित हसन ने बताया कि वह आल्हापुर में पंचवटी होटल एवं गेस्ट हाउस चलाता था। शिकायत के अनुसार 17 अक्टूबर 2025 को भवन कुंड चौकी से हेड कान्स्टेबल मनोज और एसपीओ सुंदर उसके होटल पर आए और कहा कि उसे चौकी प्रभारी प्रवीण बुला रहे हैं।
दीपावली के नाम पर मांगे पैसे
पुलिसकर्मियों ने उससे दीपावली के नाम पर 30 हजार रुपए की मांग की। उसने साथ चलने और पैसे देने से मना किया तो होटल बंद करने की धमकी दी गई। हसन का आरोप है कि वह डर की वजह से चौकी गया। चौकी में उसे प्रभारी प्रवीण, हेड कान्स्टेबल मनोज और एसपीओ सुंदर मिले।
यह भी पढ़ें- शादी का झांसा देकर तीन साल तक लूटी आबरू, युवती की आपबीती सुन उड़े पुलिस के होश
पुलिसकर्मियों ने उससे पैसों की मांग की। उसने डर की वजह से किस्तों में करीब 12,500 रुपये दिए । पुलिसकर्मियों ने बताया कि यह रुपए वह अपनी जेब में नहीं रख रहे, उन्हें आफिस में मिठाई के डिब्बे और शराब की बोतल देनी है। उनकी चौकी को कुल ढाई लाख रुपए देने हैं।
शिकायतकर्ता ने बताया कि इसके बाद भी पुलिसकर्मियों ने उससे वसूली मंगनी जारी रखी। 12 दिसंबर को चौकी प्रभारी प्रवीण दोबारा उसके होटल पर आए और चौकी में ले जाने लगे। उसने कारण पूछा तो प्रभारी ने कहा कि होटल चलानी है तो रुपए देने होंगे, वरना तेरी होटल का ताला लगा दिया जाएगा।
चौकी प्रभारी ने किया प्रताड़ित
इसके बाद चौकी प्रभारी ने उसे अपने व्यक्तिगत कमरे में बुलाकर प्रताड़ित किया। इंचार्ज ने कहा कि वह भूखा मर रहा है। पीड़ित होटल संचालक किसी पर भी झूठी शिकायत लगवा ताकि पैसे कमाए जा सकें। प्रभारी ने 15 हजार रुपए प्रति महीना फिक्स कर दिए और उससे लड़कियों की मांग भी की। हसन ने बताया कि उसने डर की वजह से अलग-अलग बार में 25 हजार की रिश्वत प्रवीण को दी।
हसन के मुताबिक इसके बाद 24 दिसंबर को होटल में एक ग्राहक और कर्मचारी के बीच विवाद हुआ था। मामले को सुलझाने के बजाय एएसआई सुभाष ने होटल मालिक हसन को ही दुष्कर्म के फर्जी मुकदमे में जेल भेजने की धमकी दी और पैसे मांगे।
यह भी पढ़ें- पलवल में अवैध हथियार के साथ युवक गिरफ्तार, बड़ी वारदात की फिराक में था आरोपी
जेल जाने के डर से दी थी रिश्वत
पीड़ित का आरोप है कि जेल जाने के डर से उसने रात के डेढ़ बजे अपने रिश्तेदार से पैसे उधार लेकर 10 हजार रुपए की रिश्वत दी। पीड़ित के अनुसार इन पुलिसकर्मियों की वसूली के कारण उसे अपना चलता हुआ काम 31 दिसंबर को बंद करना पड़ा। उसके पास हर लेनदेन और बातचीत के पुख्ता सबूत हैं।
हसन ने अपनी शिकायत के साथ एक पेनड्राइव भी संलग्न की है, जिसमें कथित तौर पर इन सभी पुलिसकर्मियों द्वारा रिश्वत लेने और धमकी देने की वीडियो रिकार्डिंग मौजूद है। पीड़ित ने साफ कहा है कि अगर उसे या उसके परिवार को कुछ भी होता है, तो इसके जिम्मेदार ये चारों पुलिसकर्मी होंगे।
यह भी पढ़ें- पलवल में युवती के साथ छेड़छाड़ और रेप अटेम्प्ट, विरोध पर भाई को पीटा; आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज |
|