प्रतीकात्मक तस्वीर
जागरण संवाददाता, लखनऊ। भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय की स्माइल योजना के तहत भिक्षावृत्ति से जुड़े व्यक्तियों के पुनर्वास और उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है।
जिलाधिकारी विशाख जी.ने बताया कि अब तक 591 व्यक्तियों को भिक्षावृत्ति से मुक्त कर पुनर्वासित किया गया। 26 जनवरी को नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय परेड में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा देशभर से चयनित 100 भिक्षावृत्ति-मुक्त नागरिकों को विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है। राजधानी के चार लोग भी शामिल होंगे।
जिलाधिकारी द्वारा मंगलवार को एक जनपद एक उत्पाद योजना के तहत बनी निर्मित शाल देकर सम्मानित किया। क्राइस्ट चर्च इंटर कालेज में कक्षा चार में पढ़ने वाली 11 वर्षीय माही, ब्यूटीशियन का कार्य करने वाली 17 वर्षीय प्रीति, चालक का कार्य करने वाली 30 वर्षीय लक्की और स्वरोजगार से जुड़ी 45 वर्षीय रानी परेड में विशिष्ट अतिथि शामिल होंगी। |