प्रतीकात्मक तस्वीर।
जागरण संवाददाता, सोनीपत। रेलवे ट्रेनों में यात्रियों के मोबाइल और कीमती सामान चोरी करने वाले चोर को जीआरपी सोनीपत ने गिरफ्तार किया है। आरोपित पलवल की इस्लामाबाद कालोनी का मुकेश कुमार उर्फ फुली है। पुलिस ने आरोपित के कब्जे से चोरी की चार बाइक, आठ मोबाइल और तीन बैग बरामद किए हैं, जिनकी कुल कीमत करीब 4.10 लाख रुपये है।
17 जनवरी को सूचना मिली थी कि एक युवक गोहाना रोड ओवरब्रिज के नीचे संदिग्ध अवस्था में घूम रहा है और मोबाइल बेचने की फिराक में है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए एएसआइ विकास कुमार की टीम ने घेराबंदी कर आरोपित को दबोच लिया।
तलाशी के दौरान उसके पास से चोरी का सामान बरामद हुआ।पूछताछ में आरोपित ने बताया कि वह न केवल ट्रेनों में चोरी करता था, बल्कि उसने कुरुक्षेत्र और पानीपत से चार बाइक भी चोरी की थी।
आरोपित ने बताया कि वह अपने महंगे शौक और नशे की लत को पूरा करने के लिए वारदातों को अंजाम देता था। वह अक्सर भीड़भाड़ वाली ट्रेनों में यात्रियों के बैग और मोबाइल उड़ा लेता था।
जांच अधिकारी एएसआइ विकास कुमार ने बताया कि आरोपित को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया गया है। रिमांड के दौरान उससे अन्य बड़ी चोरी की घटनाओं और उसके साथियों के बारे में पूछताछ की जाएगी।
यह भी पढ़ें- CCTV नहीं, विवादित पढ़ाई... ओपी जिंदल यूनिवर्सिटी में छात्र उत्पीड़न मामले में पिता ने लगाए गंभीर आरोप |
|