दिल्ली साकेट कोर्ट। जागरण
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में साकेत कोर्ट परिसर में एक स्टाफ कर्मचारी द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस की अब तक की जांच के अनुसार, एक कोर्ट स्टाफ मेंबर ने एक बिल्डिंग से कूदकर आत्महत्या कर ली है।
बता दें कि अभी यह पता नहीं चल सका है कि अदालत के कर्मचारी ने आत्महत्या क्यों की है। पुलिस सभी बिंदुओं पर गहनता से जांच कर रही है।
पुलिस ने बताया कि घटनास्थल से सुसाइड नोट नहीं मिला है। फिलहाल दिल्ली पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। जांच के बाद ही पता चल सकेगा कि आखिर आत्महत्या का कारण क्या है। |