तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक प्रस्तुतीकरण के लिए किया गया है। जागरण
जागरण संवाददाता, गोरखपुर। राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआइ) ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए गोरखपुर रेलवे स्टेशन के पास से तीन अंतरराष्ट्रीय तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 1600 ग्राम अवैध गोल्ड बुलियन बरामद किया गया है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 2.25 करोड़ रुपये आंकी गई है। इस बड़ी कामयाबी ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि तस्करों ने थाईलैंड और म्यांमार जैसे देशों से अवैध सोना लाने के लिए नए रास्तों का इस्तेमाल शुरू कर दिया है।
डीआरआइ अधिकारियों के मुताबिक गिरफ्तार तस्कर पहले थाईलैंड से कोलकाता पहुंचे थे। वहां से वे ट्रेन के जरिये सोने की खेप लेकर गोरखपुर आए। तस्कर सोने को शरीर में छिपाकर और विशेष पैकिंग के जरिये लाए थे ताकि सुरक्षा एजेंसियों की नजर से बच सकें। लेकिन, डीआरआइ को पहले से इनकी गतिविधियों की सूचना मिल चुकी थी, जिसके बाद टीम ने जाल बिछाकर इन्हें धर दबोचा।
पूछताछ में सामने आए इनपुट के आधार पर अंदेशा है कि यह तस्करी नेटवर्क हवाला कारोबार से भी जुड़ा हो सकता है। आशंका है कि सोने की बिक्री से मिलने वाली रकम को अवैध तरीके से विदेश भेजा जाता था। पकड़े गए तस्करों से पूछताछ में उत्तर प्रदेश और बिहार के कई बड़े आभूषण व्यापारियों और सिंडिकेट के नाम सामने आने की उम्मीद है। डीआरआइ अब इस गिरोह के पीछे सक्रिय मास्टरमाइंड, फाइनेंसर और अंतरराष्ट्रीय संपर्कों की तलाश में जुट गई है।
यह भी पढ़ें- पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर से नहीं मिल पाए अजय राय, पुलिस ने किया गेट बंद
अधिकारियों का कहना है कि पूर्वोत्तर और नेपाल सीमा से सटे इलाकों में सोना और विदेशी मुद्रा की तस्करी के लिए गोरखपुर एक अहम ट्रांजिट प्वाइंट बनता जा रहा है। डीआरआइ ने सीमा शुल्क अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत सोना जब्त कर लिया है। पकड़े गए तीनों आरोपितों को सक्षम न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। डीआरआइ ने साफ किया है कि हवाला, सोना तस्करी और विदेशी मुद्रा से जुड़े अवैध नेटवर्क पर आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। |
|