LHC0088 • The day before yesterday 20:57 • views 799
इसमें प्रतीकात्मक तस्वीर लगाई गई है।
आकाश कुमार, मुजफ्फरपुर । फेसबुक, इंस्टाग्राम या किसी वेबसाइट पर घर बैठे पैसे कमाएं जैसे विज्ञापन देखकर वाट्सएप को किसी अनजान प्लेटफार्म से लिंक करने की सोच रहे हैं तो रुकिए।
साइबर यूनिट ने अंतरराष्ट्रीय गिरोह के एक नए और खतरनाक वाट्सएप वेब अकाउंट रेंटिंग स्कैम को लेकर सख्त चेतावनी जारी की है। इसमें न केवल आपकी प्राइवेसी को खतरा है, बल्कि अनजाने में गंभीर अपराधों के भागीदार भी बन सकते हैं।
साइबर अपराधी मेटा प्लेटफार्म पर लुभावने विज्ञापन चलाते हैं, जिसमें वाट्सएप लिंक करने पर आटोमेटिक पैसे कमाने का दावा किया जाता है। विज्ञापनों के जरिए यूजर्स को फर्जी वेबसाइटों या संदिग्ध एंड्राइड ऐप (एपीके) पर भेजा जाता है।
वहां लिंक्ड डिवाइस फीचर का उपयोग करने के लिए क्यूआर कोड स्कैन कराया जाता है। जैसे ही कोड स्कैन करते हैं। बदमाश वाट्सएप का एक्सेस हासिल कर लेते हैं और उसे म्यूल अकाउंट के रूप में इस्तेमाल करते है।
लोगों को फंसाने के लिए क्रमश
10, पांच व दो प्रतिशत के स्तरों वाला एक पिरामिड नुमा कमीशन ढांचा पेश किया जाता है, ताकि वे और लोगों को भी इसमें जोड़े। एडवाइजरी में स्पष्ट रूप से चेतावनी दी गई है कि वाट्सएप अकाउंट किराए पर देना और उसके माध्यम से अवैध धन प्राप्त करना आपको मुसीबत में डाल सकता है। जिसमें गिरफ्तारी भी शामिल है। अपराधी नंबर का उपयोग धोखाधड़ी, अश्लील सामग्री फैलाने, मार्फ्ड वीडियो शेयर करने या साइबर वित्तीय अपराधों के लिए कर सकते हैं।
सुरक्षा के लिए सावधानियां
अज्ञात स्रोतों से भेजे गए किसी भी मोबाइल एप्लिकेशन (एपीके फाइल) को इंस्टाल मत करें। त्वरित आय या स्टाक मार्केट निवेश से जुड़े भ्रामक विज्ञापनों पर भरोसा नहीं करें।
समय-समय पर वाट्सएप की लिंक्ड डिवाइसेज सेटिंग देखें। इसमें कोई भी संदिग्ध डिवाइस दिखने पर उसे तुरंत लागआउट करे। यदि अकाउंट हैक हो गया है या गलत इस्तेमाल हुआ है तो वाट्सएप की आधिकारिक सपोर्ट टीम से संपर्क करें। इसके साथ धोखाधड़ी की स्थिति में 1930 डायल करें या किसी भी साइबर अपराध की शिकायत cybercrime.gov.in पर दर्ज करें। |
|