search

मौत बनकर दौड़ी रोडवेज बस, बिजली के खंभे उखाड़े, फिर जो हुआ देख दहल गए लोग!

LHC0088 The day before yesterday 20:57 views 322
  

हादसाग्रस्‍त बस



जागरण संवाददाता, बदायूं। शहर में बुधवार तड़के दातागंज तिराहा और इंदिरा चौक के बीच एक बड़ा हादसा होने से बच गया। गनीमत रही कि रोडवेज बस में आग नहीं लगी। सुबह चार बजे एक रोडवेज बस बिजली के दो खंभों को तोड़ती हुई नाले में जा घुसी। इससे बिजली की लाइन भी टूट गई। उस दौरान आपूर्ति चालू थी। बस टकराने की आवाज सुनकर आसपास के लोग आ गए। उन्होंने विद्युत उपकेंद्र सूचना देकर आपूर्ति बंद कराई। लाइन व केबल टूटने से कई मुहल्लों की आपूर्ति भी ठप हो गई।

यह हादसा बुधवार सुबह करीब चार बजे हुआ। उस वक्त बदायूं डिपो की बस रोडवेज बस अड्डे से दातागंज तिराहे की ओर जा रही थी। उस दौरान ज्यादा कोहरा तो नहीं था, लेकिन बताया जा रहा है कि चालक को झपकी आने से बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े बिजली के दो खंभों को तोड़ते हुई नाले में जा घुसी। बिजली का एक खंभा सामने वाले मकान के दरवाजे पर टूटकर गिर गया।

दूसरा खंभा बस की छत पर जाकर लटक गया। इससे बिजली की लाइन और कई केबल टूट गईं। लाइन टूटने से जबरदस्त स्पार्किंग हुई। गनीमत यह रही कि कोई भी लाइन या केबिल टूटकर बस के ऊपर नहीं गिरी और न ही बस में करंट आया। इससे चालक और परिचालक भी बाल-बाल बच गए। बस में उस दौरान कोई यात्री भी सवार नहीं था। बस टकराने की आवाज सुनकर घरों के लोग बाहर निकल आए।

उन्होंने तत्काल विद्युत उपकेंद्र पर सूचना दी। तब कहीं आपूर्ति बंद कराई गई। जिस घर के दरवाजे पर बिजली का खंभा टूटकर गिरा था। उस घर का आवागमन भी बंद हो गया। बताया जा रहा है कि सुबह नौ बजे विद्युत विभाग के कर्मचारी वहां पहुंच गए। उन्होंने सुबह 10 बजे दूसरी जगह से लाइन काटकर आपूर्ति शुरू कराई। बुधवार दोपहर तक बस को नाले से बाहर नहीं निकाला जा सका।

बस निकलने के बाद ही दोनों खंभे लगाए जाएंगे और वहां से आपूर्ति शुरू की जाएगी। इस हादसे से जवाहरपुरी, दातागंज तिराहा, पटेल नगर, कृष्णापुरी, प्रीत विहार समेत कई मुहल्लों की आपूर्ति पांच घंटे तक ठप रही। एसडीओ पनबड़िया अरविंद कुमार ने बताया कि सुबह दस बजे दूसरी जगह से लाइन चालू करा दी गई। अब सभी जगह आपूर्ति जा रही है। बस हटने के बाद यहां खंभे लगाने का काम शुरू होगा।
हादसे के बाद जाम से जूझते रहे वाहन

दातागंज तिराहा और इंदिरा चौक के बीच हादसे के बाद दिनभर वाहन जाम से जूझते रहे। यहां सड़क इतनी चौड़ी भी नहीं हैं कि दो बड़े वाहन एक साथ निकल सकें। बस का कुछ हिस्सा सड़क पर था, जिससे दूसरे वाहनों को आने-जाने में दिक्कत हुई। इससे जाम का भी असर देखने को मिला।




यह भी पढ़ें- बदायूं में \“मीठा जहर\“ पी रहे हैं लोग! इन मोहल्लों में 700 के पार पहुंचा TDS, रिपोर्ट देख उड़ जाएंगे होश
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
147005

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com