deltin33 • The day before yesterday 20:57 • views 806
पुलिस ने ऑडियो क्लिप फारेंसिक जांच के लिए भेजने की बात कही। फाइल फोटो
जागरण संवाददाता, देहरादून। विवादों में घिरी उर्मिला सनावर बुधवार को खुद ही पुलिस विवेचना के तहत थानों में पेश हुईं। थाना नेहरू कालोनी और थाना डालनवाला में दर्ज मामलों में नोटिस पर उपस्थित होकर उर्मिला ने बयान दर्ज कराए।
दोनों मुकदमों के विवेचकों ने उर्मिला सनावर के बयान अंकित किए, जिनकी ऑडियो -वीडियो रिकार्डिंग भी की गई। इसके साथ ही उर्मिला की ओर से पुलिस को पूर्व विधायक सुरेश राठौर के साथ अपनी बातचीत की ऑडियो क्लिप भी सौंपी। जिसे फारेंसिक जांच के लिए भेजा जा रहा है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि उर्मिला सनावर ने विवेचना के दौरान सुरेश राठौर के साथ हुई बातचीत की एक ऑडियो क्लिप विवेचकों को सौंपी है। इस ऑडियो क्लिप को अब विज्ञानी परीक्षण के लिए विधि विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) भेजा जाएगा, ताकि उसकी प्रमाणिकता की जांच की जा सके। विवेचकों ने इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित उन खबरों को लेकर भी उर्मिला सनावर से सवाल किए, जिनमें उनके द्वारा पुलिस को अन्य साक्ष्य सौंपने के दावे किए जा रहे थे। हालांकि, इस संबंध में उर्मिला सनावर ने पुलिस को कोई अतिरिक्त साक्ष्य उपलब्ध नहीं कराया।
इधर, उर्मिला सनावर ने अपनी सुरक्षा को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून को प्रार्थना पत्र सौंपा है। इस पर एसएसपी देहरादून ने एलआइयू से विस्तृत रिपोर्ट तलब की है। पुलिस का कहना है कि रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस पूरे घटनाक्रम के बाद उर्मिला सनावर से जुड़े मामलों में जांच और तेज हो गई है और अब एफएसएल रिपोर्ट व एलआइयू की जांच के बाद पुलिस अग्रिम कार्रवाई करेगी।
यह भी पढ़ें- Ankit Bhandari Case: उर्मिला सनावर का नया ऑडियो, दबाव बनाने का दावा; भाजपा के बड़े नेता का नाम
यह भी पढ़ें- अंकिता हत्याकांड के सबूत लेकर आई हूं.... उर्मिला सनावर ने दून में पत्रकारों से कही ये बात, वीडियो हो रहा वायरल
यह भी पढ़ें- अंकिता हत्याकांड : इंटरनेट मीडिया पर प्रकट हुई उर्मिला सनावर, देहरादून व हरिद्वार पुलिस को फिर छकाया |
|