जागरण संवाददाता, मोदीपुरम। कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के शिवलोकपुरी निवासी सचिन ने थाने में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि सोमवार शाम वह अपने फूफेरे भाई सचिन के साथ काम खत्म कर वापस घर जा रहा था। आरोप है कि सुमित ने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर उसका रास्ता रोक लिया था। आरोपितों ने सचिन के साथ गाली-गलौज कर दी इसी बीच सचिन के साथ मारपीट हुई। हमले में चोट लगने से सचिन घायल हो गया। थाना पुलिस का कहना है कि मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। |