पिकअप ने बुलेट सवार युवकों सहित तीन को कुचला। फोटो जागरण
संवाद सूत्र, बुढलाडा (मानसा)। जाखल हाईवे पर गांव बख्शीवाला के पास एक पिकअप चालक द्वारा बुलेट मोटरसाइकिल को मारी टक्कर के चलते मोटरसाइकिल सवार दो लोगों सहित तीन की मौत हो गई। मृतक के पारिवारिक सदस्यों की ओर से तीन शवों को सरकारी एंबुलेंस की मदद से सिविल अस्पताल बुढलाडा लाया गया।
गांव बख्शीवाला वासी निर्मल सिंह व रघुबीर सिंह ने बताया कि उनके भतीजे जगतार सिंह (30) और बूटा सिंह दोनों चचेरे भाई बाद दोपहर अपने बुलेट मोटसाइकिल पर बरेटा की ओर जा रहे थे कि पिछले से आ रहे पिकअप सवार गाड़ी चालक ने राग साइड से मोटरसाइकिल सवार दोनों व्यक्तियों को कुचलने के बाद पशुओं के लिए पराली लेकर सड़क किनारे लौट रहे हरियाणा के टोहाना वासी गुरमुख सिंह (25) को भी कुचल दिया और बेकाबू पिकअप गाड़ी गड्ढे में जा कर पलट गई।
उन्होंने बताया कि घटना के समय गाड़ी चालक नशे में था। जिसे पुलिस द्वारा गाड़ी से नशे की हालात में बाहर निकाला गया।
उन्होंने बताया कि हादसे में जान गंवाने वाला जगतार सिंह कुछ दिन पहले ही कनाड़ा से वापस लौटा था जो अपने गांव में कोठी का निर्माण करवा रहा था। मृतक गुरमुख सिंह के भाई टोहाना वासी विक्की ने बताया कि वे गांवों में पशुओं को खरीदने-बेचने का काम करते हैं और घटना के समय उसका भाई साइड पर जा रहा था कि गाड़ी चालक ने उसे कुचल दिया, जिसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
कनाड़ा से लौटा जगतार सिंह अभी अविवाहित था जबकि गांव में खेती करने वाले बूटा सिंह की भी डेढ़ महीने पहले शादी हुई थी। थाना बरेटा के एएसआइ दलेल सिंह ने बताया कि पुलिस टीम घटनास्थल पर मामले की जांच कर रही है ओर जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने गाड़ी को कब्जे में ले लिया है। |
|