Budget 2026 के लिए आप भी देना चाहते हैं सजेशन? तो जान लें वित्त मंत्री सीतारमण तक कैसे पहुंचाएं अपनी मांग

deltin33 2025-12-22 01:37:16 views 792
  



नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने आगामी केंद्रीय बजट 2026-27 की तैयारी के तहत आम जनता से सुझाव आमंत्रित किए हैं। सरकार का कहना है कि जनता की भागीदारी से बजट को और अधिक समावेशी, व्यावहारिक और विकासोन्मुख बनाया जा सकता है।
सरकार की ओर से MyGov के आधिकारिक एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर पोस्ट साझा कर नागरिकों से अपील की गई है। पोस्ट में कहा गया है, \“\“जनता की राय के आधार पर बजट का निर्माण। केंद्रीय बजट 2026-27 के लिए अपने सुझाव साझा करें और समावेशी विकास और राष्ट्रीय प्रगति को बढ़ावा देने वाली नीतियों में योगदान दें।\“\“ सरकार ने लोगों से MyGov की वेबसाइट पर जाकर यह बताने को कहा है कि अगले वित्त वर्ष के बजट में किन क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
प्री-बजट परामर्श प्रक्रिया पूरी

इससे पहले, केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट कार्य मंत्री निर्माला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने नई दिल्ली में प्री-बजट परामर्श की कई बैठकें पूरी कीं। इन बैठकों की शुरुआत प्रमुख अर्थशास्त्रियों के साथ चर्चा से हुई, जिसके बाद किसान संगठनों और कृषि अर्थशास्त्रियों से संवाद किया गया। इसके बाद MSME, पूंजी बाजार, स्टार्टअप्स, मैन्युफैक्चरिंग, BFSI (बैंकिंग, वित्तीय सेवाएं और बीमा), सूचना प्रौद्योगिकी, पर्यटन एवं हॉस्पिटैलिटी क्षेत्र के प्रतिनिधियों के साथ बैठकें हुईं। अंत में ट्रेड यूनियनों और श्रमिक संगठनों से भी सुझाव लिए गए।

  


Building the Budget with Public Insight

Share your suggestions for Union Budget 2026–27 and contribute to the policies that promote inclusive growth and National development.

https://t.co/w4IQb6D9vx#UnionBudget @FinMinIndia pic.twitter.com/BzgPs7Cnos — MyGovIndia (@mygovindia) December 20, 2025

MSME सेक्टर पर विशेष जोर

हाल ही में, उद्योग संगठनों ने भी सरकार को अपने सुझाव सौंपे। उद्योग संगठन PHD चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (PHDCCI) ने MSME सेक्टर के लिए आसान टैक्स व्यवस्था, सस्ता कर्ज और सरल नियमों की मांग की। प्रस्तावों में आयकर सुधार, बैंक ऋण की सुविधा, निर्यात प्रोत्साहन और इक्विटी फंडिंग से जुड़े बदलाव शामिल हैं, ताकि छोटे उद्यम कम लागत और कम देरी के साथ अपना कारोबार चला सकें। संगठन का मानना है कि इससे MSME इकाइयों की वृद्धि, समय पर ऋण चुकाने की क्षमता और वैश्विक प्रतिस्पर्धा मजबूत होगी।

बजट 2026-27 ऐसे समय में आ रहा है जब देश की GDP वृद्धि मजबूत बनी हुई है और महंगाई दर अपेक्षाकृत नियंत्रित है। सरकार का लक्ष्य इन सकारात्मक संकेतों को नीतिगत समर्थन देकर दीर्घकालिक विकास में बदलना है।
1 फरवरी को पेश होगा बजट

परंपरा के अनुसार, वार्षिक केंद्रीय बजट हर साल 1 फरवरी को संसद में पेश किया जाता है। बजट से पहले वित्त मंत्री, विभिन्न मंत्रालयों के सचिवों और अलग-अलग हितधारकों के साथ अनिवार्य प्री-बजट बैठकें होती हैं, ताकि बजट निर्माण की प्रक्रिया को अधिक समावेशी बनाया जा सके। सरकार ने दोहराया है कि नागरिकों से प्राप्त सुझाव नीति निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे और देश के समग्र विकास की दिशा तय करने में मदद करेंगे।

यह भी पढ़ें: क्या होता है देश का Budget, क्यों होता है महत्वपूर्ण? 99% लोगों को नहीं होगा पता
like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin33

He hasn't introduced himself yet.

1210K

Threads

0

Posts

3810K

Credits

administrator

Credits
388010

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com