बाईचुंग भूटिया ने दी नसीहत
पीटीआई, कोलकाता: भारत के पूर्व फुटबॉल कप्तान बाइचुंग भूटिया ने रविवार को सॉल्ट लेक स्टेडियम में लियोन मेसी के सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान हुई अव्यवस्था को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि खेल आयोजनों को राजनीतिक और नौकरशाही औपचारिकताओं से ज्यादा प्राथमिकता दी जानी चाहिए। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
कोलकाता में एक कार्यक्रम के बाद भूटिया ने कहा कि प्रशंसक राजनीतिक भाषणों या औपचारिक देरी के लिए नहीं, बल्कि खेल और खिलाड़ियों को देखने आते हैं। उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि जब कोई खेल आयोजन होता है तो खेल को प्राथमिकता मिलनी चाहिए।
इस कारण होती है देरी
वीआईपी उपस्थिति के कारण आयोजनों में होने वाली देरी की आलोचना करते हुए भूटिया ने कहा कि भारत में कई बार हम देखते हैं कि खेल आयोजनों में राजनीतिक भाषणों, मुख्य अतिथि से हाथ मिलाने जैसी औपचारिकताओं के कारण देरी होती है। इसकी जरूरत नहीं है। प्रशंसक और खिलाड़ी खेल देखने आते हैं। इसलिए वीआईपी का इंतजार करने के बजाय खेल शुरू होना चाहिए।
आएगा बदलाव
अर्जेंटीना के सुपरस्टार मेसी के हालिया जीओएटी भारत दौरे के बारे में भूटिया ने कहा कि यह देखकर अच्छा लगा कि सिर्फ कोलकाता ही नहीं बल्कि अलग-अलग शहरों में भी प्रशंसक केवल खेल आयोजन देखना चाहते थे। वे सिर्फ मेसी को देखना चाहते थे और कुछ नहीं। भूटिया ने उम्मीद जताई कि इस घटना से सोच में बदलाव आएगा। उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि हम इससे सबक लेंगे और यह चलन बदलेगा। कोलकाता में मेसी के कार्यक्रम के दौरान साल्ट लेक स्टेडियम में खराब व्यवस्था और भीड़ प्रबंधन की कमी के कारण अफरा-तफरी मच गई थी।
यह भी पढ़ें- \“किसी प्रभावशाली व्यक्ति के दबाव में...\“, मेसी के इवेंट में 3 गुना बढ़ाए गए थे एंट्री कार्ड; आयोजक का बड़ा खुलासा
यह भी पढ़ें- GOAT India Tour: कोलकाता की घटना के लियोनेल मेसी जिम्मेदार, सुनील गावस्कर ने लगाए बड़े इल्जाम; खोल कर रख दी पोल |