search

Delhi Blast: लाल किला के अलावा एक मेट्रो स्टेशन और 2 बाजार भी थे आतंकियों के निशाने पर

Chikheang 2025-11-16 19:47:23 views 1256
दिल्ली में लाल किले के पास धमाका करने वालों की साजिश राजधानी में 3 और जगहों पर बम विस्फोट की थी। लाइवहिंदुस्तान की एक रिपोर्ट के मुताबिक, जांच के दौरान पकड़े गए संदिग्धों के मोबाइल, लैपटॉप से तस्वीरें, वीडियो, रूट मैप और कोड लैंग्वेज वाले चैट मिले हैं। तस्वीरों में लाल किला के साथ एक मेट्रो स्टेशन और दो बाजारों की भी तस्वीर हैं। इससे लगता है कि उनकी साजिश लाल किला के साथ-साथ दो बाजारों और एक मेट्रो स्टेशन पर भी धमाका करने की थी।



मेट्रो स्टेशन और बाजार कौन से हैं, यह स्पष्ट नहीं है। लेकिन शुरुआती जांच में यह साफ है कि ये सभी जगहें दिल्ली की ही हैं। 10 नवंबर 2025 को दिल्ली के लाल किले के पास एक हुंडई आई20 कार में धमाका हुआ था। इस विस्फोट में 13 लोगों की जान चली गई थी और कई घायल हुए थे। इस कार को डॉ. उमर नबी चला रहा था। जांचकर्ताओं का कहना है कि वह आतंकी मॉड्यूल चलाने वाले डॉक्टरों की एक तिकड़ी में शामिल था। इस तिकड़ी में नबी के अलावा मुजम्मिल गनई और मुजफ्फर राठेर शामिल हैं। गनई को गिरफ्तार कर लिया गया है। मुजफ्फर राठेर फरार है।



एजेंसियों ने 10 नवंबर को जम्मू-कश्मीर, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में फैले एक ‘‘सफेदपोश आतंकवादी मॉड्यूल’’ का भंडाफोड़ कर 2,900 किलोग्राम विस्फोटक बरामद किया था। साथ ही 3 डॉक्टरों समेत 8 लोगों को गिरफ्तार किया था। इसके कुछ ही घंटे बाद दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास धीमी गति से चल रही कार में एक जोरदार विस्फोट हुआ।




संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/indian-sikh-woman-missing-during-her-pakistan-visit-marries-a-muslim-in-lahore-article-2284844.html]सरबजीत से बनीं नूर...पाकिस्तान गई भारतीय सिख महिला ने अपना धर्म बदला, सोशल मीडिया पर मिले शख्स से की शादी
अपडेटेड Nov 16, 2025 पर 3:07 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/tejashwi-yadav-threw-slippers-at-his-sister-rohini-acharya-blaming-her-for-bihar-election-defeat-rjd-article-2284847.html]तेजस्वी यादव ने बहन रोहिणी आचार्य पर फेंकी चप्पल! बिहार की हार के लिए ठहराया जिम्मेदार: रिपोर्ट
अपडेटेड Nov 16, 2025 पर 3:04 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/monu-singh-man-who-beheaded-lover-in-noida-said-preeti-yadav-used-to-extort-money-from-him-article-2284833.html]\“वह ब्लैकमेल कर रही थी...\“, बस ड्राइवर मोनू सिंह ने प्रेमिका की हत्या कर कई जगह फेंके थे शव के टुकड़े
अपडेटेड Nov 16, 2025 पर 2:31 PM

Delhi Blast: 5 दिन बाद खुले लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 2 और 3, सोमवार खुलेगा ये स्मारक



जांच के तहत कई और लोग हिरासत में



दिल्ली पुलिस ने लालकिले के पास हुए विस्फोट के सिलसिले में हरियाणा के अल फलाह विश्वविद्यालय के दो डॉक्टरों समेत 3 लोगों को भी हिरासत में लिया है। विशेष शाखा और नेशनल इनवेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) द्वारा शुक्रवार देर रात धौज, नूंह और आसपास के इलाकों में की गई छापेमारी के दौरान इन संदिग्धों को हिरासत में लिया गया। दिनेश उर्फ ​​डब्बू नाम के एक अन्य व्यक्ति को भी बिना लाइसेंस के उर्वरक बेचने के आरोप में हिरासत में लिया गया है। पता चला है कि आतंकी मॉड्यूल के सदस्यों ने विस्फोटक पदार्थ खरीदने के लिए लगभग 26 लाख रुपये इकट्ठा किए थे। उसमें से 3 लाख रुपये एनपीके उर्वरक खरीदने में खर्च किए, जिसका इस्तेमाल आमतौर पर बम बनाने में होता है।



अधिकारियों का कहना है कि इस बात की जांच की जा रही है कि क्या दिनेश ने संदिग्धों को खाद बेची थी और क्या उसकी गतिविधियां अवैध व्यापार से आगे तक फैली हैं। पुलिस दलों ने वजीरपुर औद्योगिक क्षेत्र के एक चाय विक्रेता से भी पूछताछ की है, जहां उमर विस्फोट से पहले 10-15 मिनट के लिए रुका था। फरीदाबाद की मस्जिद के इमाम, जिसे डॉ. मुजम्मिल का करीबी बताया जाता है, से भी दिल्ली पुलिस ने पूछताछ की। मुजम्मिल उस समय मस्जिद में जाता था, जब तबलीगी जमात भी आती थी।
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
145441

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com