कपड़ा मंडी में लगी भीषण आग। फोटो जागरण
डिजिटल डेस्क, पटना। मुजफ्फरपुर जिले के सुता पट्टी इलाके स्थित कपड़ा मंडी में ढांढरिया एंड कंपनी की दुकान में शनिवार देर रात अचानक आग लग गई। आग की लपटें देखते ही पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
मौके पर फायर ब्रिगेड की 7 गाड़ियां पहुंचीं और आग बुझाने का काम शुरू किया। जिला सहायक अग्निशमन पदाधिकारी आर एन पांडेय ने बताया कि अभी तक आग लगने के सटीक कारण का पता नहीं चल सका है। जांच जारी है।
संकीर्ण गलियों के कारण फायर ब्रिगेड को आग बुझाने में काफी परेशानी हो रही है। टीम पाइप के सहारे पानी पहुंचाकर आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है। आग लगने से कितना नुकसान हुआ है, इसका अंदाजा अभी नहीं लग पाया है।
गौरतलब है कि सुता पट्टी इलाके में आग लगने की यह दूसरी बड़ी घटना है। इससे पहले भी यहां ऐसी वारदात हो चुकी है। पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीमें मौके पर डटी हुई हैं। आग पर काबू पाने के प्रयास जारी हैं। |