सांकेतिक तस्वीर
जागरण संवाददाता, रुड़की: फाइनेंस कंपनी के ब्रांच मैनेजर पर कर्मचारी और उसके स्वजन ने हमला कर दिया। सुएं (लोहे की नुकीली वस्तु) से हमले में उसके सिर पर चोट आई है। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस आरोपित हमलावरों की तलाश कर रही है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
पुलिस के अनुसार, भोकरहेडी थाना भोपा, जिला मुजफ्फरनगर ( उत्तर प्रदेश) निवासी निजी कुमार ने पुलिस को तहरीर दी है। तहरीर में पीड़ित निजी कुमार ने बताया कि वह स्पंदना फाइनेंस कंपनी में ब्रांच मैनेजर के पद पर तैनात है।
उन्होंने बताया कि गणेश चौक के पास कंपनी का शाखा कार्यालय है। जहां उसके अधीन चार कर्मचारी है। उन्होंने बताया कि 31 अक्टूबर की सुबह उसने अक्षय निवासी थिथकी मंगलौर को फील्ड में जाकर किस्त लाने के लिए कहा।
पीड़ित का आरोप है कि कर्मचारी अक्षय ने फील्ड में जाने से मना कर दिया। इसके साथ वह गाली-गलौज करने लगा। इसके बाद वह वहां से चला गया। इस दौरान वह कुछ देर बाद अन्य कर्मचारियों के साथ रेलवे स्टेशन पर एक दुकान पर चले गये।
पीड़ित ने आरोप लगाया कि इसी दौरान वहां पर अक्षय, अर्पित, आकाश, प्रदीप और अन्य युवक आ गए। इन्होंने आते ही हमला कर दिया। हमलावरों ने लोहे के सुएं और लोहे की राड से हमला किया। जिसमें वह गंभीर घायल हो गए। इसके बाद आरोपित धमकी देते हुए वहां से फरार हो गये। वहीं, इस संबंध में पुलिस ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज किया है। साथ ही आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें- रुड़की में घर में लगी आग में जिंदा जल गया युवक, सवाल उठाने पर मामा की हत्या
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड में सनसनीखेज हत्याकांड: रिश्ता तुड़वाने की जिद बनी वजह, इंस्टाग्राम चेट से खुला राज |