deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

Muhurat Trading Stocks: इन 25 शेयरों में निवेश करें निवेश का शुभारंभ, ब्रोकरेज हाउस ने दिए बड़े टारगेट प्राइस

Chikheang 2025-10-21 16:07:48 views 736

  

मुहूर्त ट्रेडिंग पर 21 अक्टूबर को एक घंटे के लिए खुलेगा शेयर बाजार



नई दिल्ली| दिवाली के शुभ अवसर पर शेयर बाजार में मुहर्त ट्रेडिंग (Muhurat trading 2025) आज, 21 अक्तूबर को होगी। स्टॉक मार्केट दोपहर को एक घंटे के लिए ओपन होगा। इस दौरान मुहूर्त ट्रेडिंग की स्पेशल विंडो को छोड़कर, बाकी बाजार बंद रहेंगे। बाजार में सामान्य रूप से कामकाज दोपहर 1.45 से 2.45 तक चलेगा। प्री-ओपन सेशन 1.30 से 1.45 के बीच होगा। ब्लॉक डील्स की टाइमिंग 1.15 से 1.30 के बीच होगी। वहीं, क्लोजिंग 2.55-3.05 PM और ट्रेड मॉडिफिकेशन कट-ऑफ का समय 2.55-3.05 होगा। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
मुहूर्त ट्रेडिंगसमयतारीख
सामान्य बाजार खुलने का समय1:45 PM21 अक्टूबर
सामान्य बाजार बंद होने का समय2:45 PM21 अक्टूबर
ट्रेड नोटिफिकेशन खत्म होने का समय 2:55 PM21 अक्टूबर



दीवाली के शुभ अवसर पर होने वाला मुहूर्त ट्रेडिंग सेशन बेहद खास होता है। इस दौरान निवेश को शुभ माना जाता है। आमतौर पर मुहूर्त ट्रेडिंग दीवाली के दिन होती है, लेकिन महाराष्ट्र में 20 अक्तूबर के बजाय 21 अक्टूबर को छुट्टी होने के कारण मार्केट सिर्फ मुहूर्त ट्रेडिंग के लिए खुलेगा। ऐसे में आज निवेशकों को अपनी पसंदीदा कंपनियों के शेयर खरीदने का मौका मिलेगा। यहां हम आपको 2 शेयरों की पूरी लिस्ट बताने जा रहे हैं, जिन्हें ब्रोकरेज हाउसेज ने अपनी पसंदीदा पिक के तौर पर चुना है।
मोतीलाल ओसवाल के टॉप स्टॉक पिक्स

शेयरों को खरीदने की सलाह दी है। ऐसे में मुहूर्त ट्रेडिंग के शुभ अवसर पर इनमें खरीदी की जा सकती है।  
शेयर का नामटारगेट प्राइसस्टॉपलॉस
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया978840
पेटीएम15301150
हीरो मोटो कॉर्प6200520
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL)480368
चोला फाइनेंस21001500

HDFC सिक्योरिटीज़ के पसंदीदा शेयर

  • एसोसिएटेड अल्कोहल एंड बेवरीज लिमिडेट, टारगेट प्राइस- 1182 रुपए
  • भारती एयरटेल लिमिटेड,टारगेट प्राइस- 2244 रुपए
  • हैप्पी फॉर्गिन्स लिमिटेड, टारगेट प्राइस- 1083 रुपए
  • IDFC फर्स्ट बैंक लिमिटेड, टारगेट प्राइस- 88.5 रुपए
  • JSW एनर्जी लिमिटेड, टारगेट प्राइस- 639 रुपए
  • लार्सन एंड टुब्रो, टारगेट प्राइस- 4243 रुपए
  • MSTC लिमिटेड, टारगेट प्राइस- 673 रुपए
  • नॉर्दर्न ARC कैपिटल लिमिटेड, टारगेट प्राइस- 333.5 रुपए
  • शीला फोम लिमिटेड, टारगेट प्राइस- 837 रुपए


केड़िया एडवाइजरी की राय
शेयर का नामटारगेट प्राइस
बैंक ऑफ महाराष्ट्र90
इंद्रप्रस्थ मेडिकल कॉर्पोरेशन840
हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड500
NMDC लिमिटेड112
नेशनल एल्युमिनियम कंपनी320
हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड680
मदरसन सुमी वायरिंग इंडिया60
भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन440
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया1150
पॉलीकैब इंडिया लिमिटेड9600
कमिंस इंडिया लिमिटेड4900


डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी ब्रोकरेज हाउसेज की रिपोर्ट पर आधारित है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Explore interesting content

Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

210K

Threads

0

Posts

710K

Credits

Forum Veteran

Credits
70784