दीपावली पर नौ जगहों पर लगी आग (प्रतीकात्मक फोटो)  
 
  
 
जागरण संवाददाता, अमृतसर। दीपावली की रात्रि महानगर में कुल नौ जगहों पर आगजनी की घटनाएं हुईं, लेकिन दमकल विभाग की सक्रियता के कारण बड़ा हादसा नहीं हुआ। शहर में जहाजगढ़ में कचरे के प्लॉट, रामबाग के पास कबाड़ की दुकान, कोर्ट रोड और पुतलीघर स्थित घरों में आग लगी। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें  
 
कुछ ही देर में दमकल विभाग की टीमें घटना स्थलों पर पहुंची और पानी की बौछारें करके आग पर काबू पा लिया गया। मंगलवा को भी दमकल विभाग का अमला अगजनी की घटनाओं पर काबू पाने के लिए फील्ड में तैनात रहा। फायर अफसरों ने बताया कि आग लगती है तो तुरंत इसकी जानकारी कंट्रोल रूम 101 नंबर दें। |