deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

सात बिक्री केंद्रों पर कृषि विभाग का छापा, एक का लाइसेंस निलंबित कर दो को नोटिस जारी

cy520520 2025-11-8 02:37:13 views 891

  

सात बिक्री केंद्रों पर छापा।



जागरण संवाददाता, संतकबीर नगर। कृषि विभाग की टीम ने शुक्रवार को बघौली ब्लाक में सात बिक्री केंद्रों पर छापा डाला। इसकी भनक लगने पर समिति बंद कर भागने पर लाइसेंस निलंबित कर दिया गया। वहीं स्टाक बोर्ड व उसका रजिस्टर अपडेट न मिलने पर दो विक्रेताओं को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इस कार्रवाई से खाद विक्रेताओं में देर शाम तक खलबली मची रही।

जिला कृषि अधिकारी डॉ. सर्वेश कुमार यादव की टीम ने सहकारी समितियों व निजी दुकानों पर डीएपी, एनपीके,एसएसपी, यूरिया की उपलब्धता व वितरण के बारे में जानकारी लेने के लिए शुक्रवार को बघौली ब्लाक में सात बिक्री केंद्रों पर छापा डाला। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

इसकी भनक लग जाने पर सचिव ने साधन सहकारी समिति-शिवापार (बकहा) को बंद कर भाग गए थे। इस पर इस समिति का लाइसेंस निलंबित कर दिया गया। वहीं, एग्री जंक्शन केंद्र-बड़गो व सिद्धार्थ सम्राट ट्रेडर्स-जंगल बेलहर (पलथिया) में स्टाक बोर्ड व उसका रजिस्टर अपडेट न मिलने पर दोनों संचालक को कारण बताओ नोटिस जारी किया।

संतोषजनक जवाब न मिलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा बड़गो स्थित सत्यम बीज भंडार,शिवम खाद भंडार व एग्री जंक्शन केंद्र, मौर्य खाद बीज भंडार-खरकवा, यादव ट्रेडर्स-तिघरा, मौर्य खाद भंडार-बभनी, साधन सहकारी समिति-शिवापार (बकहा) का निरीक्षण किया। इस कार्रवाई से समितियों के सचिवों व निजी दुकानों के खाद विक्रेताओं में देर शाम तक खलबली मची रही।
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Explore interesting content

cy520520

He hasn't introduced himself yet.

210K

Threads

0

Posts

710K

Credits

Forum Veteran

Credits
74777