Family Man 3: जयदीप अहलावत ने छुए Manoj Bajpayee के पैर, स्टेज पर बना दिल जीतने वाला मूमेंट

cy520520 2025-11-8 02:37:03 views 830
  

फैमिली मैन 3 के इवेंट में जयदीप ने छुए मनोज बाजपेयी के पैर



एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। \“द फैमिली मैन\“ सीजन 3 इस महीने के अंत में अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है। मेकर्स ने शुक्रवार को शो का एक्शन से भरपूर ट्रेलर रिलीज कर दिया है, जिससे फैंस को इस सीजन की कहानी की एक झलक मिल गई है। जयदीप अहलावत और मनोज बाजपेयी के बीच होने वाले आमना-सामना को लेकर फैंस सबसे ज्यादा उत्साहित हैं। दोनों सितारे मुंबई में शो के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में मौजूद थे, जहां जयदीप ने मनोज के पैर भी छुए, और जब दोनों ने मंच पर आमना-सामना वाला सीन दोहराने की कोशिश की, तो दोनों खूब हंसे और वहां एक मूमेंट बन गया। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
जयदीप ने छुए मनोज बाजपेयी के पैर

सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में मनोज और जयदीप एक सीन को दोहराने के लिए मंच पर आते हुए दिखाई दे रहे हैं। जयदीप ने पहले मनोज के पैर छुए, फिर मनोज ने उन्हें गोद में उठाकर गले लगा लिया। दोनों ने हाथ मिलाया और मंच पर तनावपूर्ण पल को दोहराने के लिए खुद को संभालने की कोशिश की। लेकिन जयदीप अपनी हंसी नहीं रोक पाए और दोनों ने खिलखिलाकर हंसते हुए एक-दूसरे के साथ तस्वीरें खिंचवाईं।

यह भी पढ़ें- November OTT Releases: नवंबर में शुरू हुआ असली त्यौहार, OTT पर लौट रहे हैं इन सीरीज के सीक्वल
फैमिली मैन 3 के ट्रेलर को मिला जबरदस्त रिस्पॉन्स

वीडियो पर रिएक्शन देते हुए एक फैंस ने कमेंट किया, \“हमारे पास दो बेहतरीन कलाकार हैं। सीजन 3 का बेसब्री से इंतजार है\“। एक अन्य ने कहा, \“वे एक-दूसरे का बहुत सम्मान करते हैं\“। एक अन्य ने कहा, \“गैंग्स ऑफ वासेपुर जैसा रीयूनियन\“। ट्रेलर की शुरुआत श्रीकांत (मनोज) द्वारा अपने परिवार को यह बताने से होती है कि वह एक जासूस है। साथ ही हम देखते हैं कि उसे एक मोस्ट वांटेड अपराधी घोषित कर दिया गया है और उसके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी है। इसी बीच, निमरत कौर घोषणा करती है कि वह इस खेल की मास्टरमाइंड है। उसे नॉर्थ-ईस्ट के एक मजबूत ड्रग तस्कर (जयदीप अहलावत द्वारा अभिनीत) का पता चलता है, और अब श्रीकांत को इस नए खतरे से निपटने का रास्ता खोजना होगा।
        View this post on Instagram

A post shared by Snehkumar Zala (@sneyhzala)


  

इस शो में मनोज बाजपेयी और जयदीप अहलावत के साथ प्रियामणि, शारिब हाशमी, अश्लेषा ठाकुर, वेदांत सिन्हा, श्रेया धनवंतरी और गुल पनाग भी हैं। द फैमिली मैन सीजन 3 का प्रीमियर 21 नवंबर को प्राइम वीडियो पर होगा।

यह भी पढ़ें- The Family Man 3 Trailer: OTT पर रिकॉर्ड तोड़ेगा फैमिली मैन, जयदीप के आते ही \“क्रिमिनल\“ बने श्रीकांत तिवारी
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1310K

Credits

Forum Veteran

Credits
138324

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com