शव शुक्रवार की सुबह संदिग्धावस्था में दोहरीघाट कस्बा स्थित सरयू पुल के नीचे पड़ा मिला।
जागरण संवाददाता, मऊ। अहमदाबाद से घर के लिए चले युवक का शव शुक्रवार की सुबह संदिग्धावस्था में दोहरीघाट कस्बा स्थित सरयू पुल के नीचे पड़ा मिला। सूचना पाकर आस-पास के लोगों सहित पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। काफी देर बाद युवक की पहचान हो पाई। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
सूचना पाकर मौके पर पहुंचे स्वजन में मातम है।शुक्रवार की सुबह पुल की तरफ लोग टहल रहे थे। इसी दौरान 35 वर्षीय युवक का शव देख लोग आवाक रह गए। देखते ही देखते मौके पर भारी भीड़ जुट गई। सूचना पाकर थानाध्यक्ष भी मय हमराहियों के साथ पहुंच कर शव की पहचान कराने में जुट गए।
कुछ युवक इंटरनेट मीडिया पर युवक के शव की फोटो डालकर पहचान की कोशिश में लग गए। इंटरनेट मीडिया पर फोटो देखकर स्वजन दोहरीघाट थाने पहुंचे और शिनाख्त की। शव की पहचान गोरखपुर जनपद के बड़हलगंज थाना क्षेत्र के भैंसवली निवासी लल्लन प्रजापति के रूप में हुई। स्वजन का कहना है कि वह अहमदाबाद नौकरी करता था। घर आने के लिए चला था।
युवक के शरीर पर कहीं चोट के निशान नही है। मृतक की पत्नी रिंकू का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक को 15 वर्षीय पुत्री विधि, 11 वर्षीय मानवी, सात वर्षीय कृष्णा और चार वर्षीय पुत्र रोहन शामिल है। थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया कि शव पर चोट के निशान नहीं है। पीएम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। |