SSC Constable GD Result 2026: ऐसे कर सकेंगे रिजल्ट चेक।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल की परीक्षा में शामिल हुए लाखों अभ्यर्थियों को फाइनल रिजल्ट की बेसब्री से इंतजार है। बता दें, कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की ओर से (SSC Constable GD Final Result) रिजल्ट जल्द ही जारी किया जा सकता है। ऐसे में जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे। वे उम्मीदवार जल्द ही एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख व डाउनलोड कर सकेंगे। रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जल्द ही उपलब्ध किया जाएगा।
इस दिन हुई थी परीक्षा
एसएससी की ओर से जीडी कॉन्स्टेबल की परीक्षा 04 फरवरी से लेकर 25 फरवरी, 2025 के बीच आयोजित कराई गई थी। जिसके बाद एसएससी की ओर से फाइनल आंसर-की 26 जून और रिजल्ट 17 जून, 2025 को जारी किया गया था। इसके साथ ही 20 जून को स्कोरकार्ड जारी किया गया था। इस परीक्षा में सफल हुए उम्मीदवारों को 20 अगस्त से लेकर 12 सितंबर, 2026 के बीच फिजिकल टेस्ट और 13 अक्टूबर को पीईटी एवं पीएसटी टेस्ट के लिए बुलाया गया था।
SSC Constable GD Result 2026: इन स्टेप्स से कर सकेंगे रिजल्ट डाउनलोड
एसएससी की ओर से जीडी कॉन्स्टेबल परीक्षा का रिजल्ट जल्द ही जारी किया जाएगा। ऐसे में उम्मीदवारों की सहूलियत के लिए यहां फाइनल रिजल्ट डाउनलोड करने के आसान स्टेप्स बताए गए हैं, जिन्हें फॉलो करके उम्मीदवार अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।
- रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर विजिट करें।
- अब वेबसाइट के होमपेज पर रिजल्ट सेक्शन पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद \“SSC Constable GD Final Result 2026\“ लिंक पर क्लिक करना होगा।
- लिंक पर क्लिक करने के बाद रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा।
- अंत में आप इसका एक प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं।
रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार परीक्षा में प्राप्त कुल अंकों की जानकारी देख सकते हैं। ऐसे में सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए समय-समय पर एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट अवश्य विजिट करते रहें।
यह भी पढ़ें: RBI Recruitment 2026: आरबीआई में ऑफिस अंटेडेंट के पदों पर आवेदन आज से शुरू, 572 पदों पर होगी भर्ती |
|