Bilaspur Train Accident: छत्तीसगढ़ से एक ट्रेन हादसे की दुखद खबर सामने आ रही है। मंगलवार (4 नवंबर) को हावड़ा रूट पर जा रही एक पैसेंजर ट्रेन और एक मालगाड़ी के बीच आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में दो लोग घायल बताए जा रहे हैं। कई लोगों के मारे जाने की भी आशंका है। यात्री ट्रेन और मालगाड़ी की आमने-सामने की टक्कर में कई डिब्बे पटरी से उतर गए। फिलहाल, रेलवे और स्थानीय प्रशासन के शीर्ष अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।
अभी बचाव कार्य जारी है। न्यूज 18 के मुताबिक, मंगलवार शाम को यह हादसा छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में लालखदान के पास हुआ। कुछ लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। अभी रेलवे की तरफ से आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
न्यूज 18 ने बताया कि हावड़ा रूट पर बिलासपुर के लालखदन के पास पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी के आमने-सामने की टक्कर से कई डिब्बे पटरी से उतर गए। इसमें यात्रियों के हताहत होने की आशंका है। हादसे के बाद रेलवे और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई है। अभी मामले में आधिकारिक बयान का इंतजार है।
संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/elections/vidhan-sabha-election/bihar/bihar-election-2025-even-if-you-don-not-have-a-voter-id-can-vote-with-these-12-documents-full-list-article-2255848.html]Bihar Election 2025: वोटर ID न होने पर भी इन 12 दस्तावेजों से कर सकते हैं वोटिंग, देख लें पूरी लिस्ट अपडेटेड Nov 04, 2025 पर 4:58 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/poorvi-prachand-prahar-india-next-big-tri-service-exercise-know-what-it-means-for-china-border-tensions-article-2255804.html]पूर्वी प्रचंड प्रहार...पाकिस्तान के बाद अब चीन सीमा पर जुट रहीं भारत की तीनों सेनाएं, जानें क्या है प्लान अपडेटेड Nov 04, 2025 पर 4:49 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/haryana-faridabad-boy-shoots-at-17-year-old-girl-because-she-stopped-talking-to-him-article-2255744.html]Video: बात करना बंद किया तो युवक ने 12वीं की छात्रा को दिनदहाड़े मारी गोली, फरीदाबाद में हुई दिल दहला देने वाली वारदात अपडेटेड Nov 04, 2025 पर 4:19 PM
हादसे के कारण इस रूट पर ट्रेन परिचालन पूरी तरह ठप हो गया है। कई ट्रेनों को रद्द या रूट डायवर्ट किया गया है। टक्कर की वजह से ओवरहेड वायर और सिग्नल सिस्टम को नुकसान पहुंचा है। इससे बहाली में समय लग सकता है। यात्रियों को वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है।
यह हादसा बिलासपुर-कटनी सेक्शन में हुआ। यह काफी व्यस्त रेल रूट है। अधिकारियों ने बताया कि रेलवे ने जांच शुरू कर दी है। यात्रियों से अपील की गई है कि अपडेट के लिए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करें। एक अधिकारी ने बताया कि शुरुआती रिपोर्टों से पता चलता है कि यात्रियों के हताहत होने और घायल होने की आशंका है।
ये भी पढ़ें- Dengue in Delhi: दिल्ली में डेंगू का कहर! दो लोगों की मौत! 1,136 मामले दर्ज, जानें- लक्षण और बचाव |