अब फिजियोथेरेपी के लिए अस्पताल नहीं जाना पड़ेगा! AI कराएगा घर बैठे थेरेपी, जानिए कैसे
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। बढ़ती उम्र के साथ, पीठ, घुटने और कंधे में दर्द जैसी समस्याएं काफी आम हो जाती हैं। इसी तरह, चोट या सर्जरी के बाद तो मरीजों को अक्सर चलने-फिरने में काफी दिक्कत होती है। ऐसे मामलों में डॉक्टर अक्सर फिजियोथेरेपी की सलाह देते हैं। हालांकि, इसके लिए हर बार क्लिनिक या अस्पताल जाना मरीज के लिए आसान नहीं होता। ऐसे में इस समस्या को कम करने के लिए अब AI Physiotherapy, यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस-बेस्ड फिजियोथेरेपी, एक नए ऑप्शन के तौर पर सामने आई है। जी हां, इसकी मदद से अब आप घर पर ही फिजियोथेरेपी ले सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे...
कैसे काम करती है AI फिजियोथेरेपी?
दरअसल इस ऑल न्यू AI फिजियोथेरेपी में मरीज को मोबाइल/टैबलेट और एक AI कैमरा या सेंसर-बेस्ड डिवाइस की मदद से एक्सरसाइज करवाई जाती है। इसका सेटअप भी काफी ज्यादा आसान होता है। इसमें AI-सपोर्टेड डिवाइस को मोबाइल या टैबलेट के साथ जोड़ दिया जाता है। इसके बाद मरीज को ऐप में दिए गए इंस्ट्रक्शंस के बेस पर एक्सरसाइज करनी होती है।
ये AI सिस्टम एक्सरसाइज के दौरान बॉडी की पोजिशन और मूवमेंट कैप्चर करता है और एंगल और फॉर्म को भी चेक करता है। साथ ही गलती होने पर सुधार के लिए संकेत भी देता है। इसके बाद AI ही एक प्रोग्रेस रिपोर्ट भी तैयार करता है। कुछ प्लेटफॉर्म तो डॉक्टर/फिजियो एक्सपर्ट को रियल टाइम में डेटा भेजते हैं ताकि जरूरत पड़ने पर सलाह दी जा सके।
कितना आता है खर्च?
AI Physiotherapy को रेगुलर फिजियोथेरेपी का किफायती ऑप्शन भी माना जा रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक यह करीब 50% तक सस्ता है। डिवाइस की कीमत लगभग 1,000 से 3,000 रुपये के बीच हो सकती है। जबकि ऑनलाइन प्रोग्राम/सेशन के लिए लगभग ₹300 से ₹700 तक खर्च आ सकता है। हालांकि, अलग-अलग प्लेटफॉर्म और सर्विस के बेस पर कीमतें अलग हो सकती हैं।
कहां मिलेगी ये सुविधा?
कुछ डिजिटल हेल्थ प्लेटफॉर्म इस तरह की AI फिजियोथेरेपी सर्विस ऑफर कर रहे हैं। इनमें RemotePhysios, Resolve360 और FlexifyMe जैसे नाम शामिल हैं। ये कंपनियां डिवाइस भी घर पर डिलीवर करती हैं और इंस्टॉलेशन से लेकर सेटअप में भी मदद करती हैं।
इसके अलावा एप और गाइडेड सेशन्स भी उपलब्ध कराती हैं, यानी आपको बिलकुल भी टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। हालांकि इस तरह के AI फिजियोथेरेपी आपकी काफी मदद तो कर सकते हैं, लेकिन इसे स्टार्ट करने से पहले डॉक्टर या फिजियोथेरेपिस्ट से सलाह जरूर लें।
यह भी पढ़ें- Redmi के नए 5G फोन, 9000mAh बैटरी और 100W फास्ट चार्जिंग; साथ ही Buds 8 Pro भी होंगे लॉन्च |