search
 Forgot password?
 Register now
search

Anand Mahindra को याद आई मां की वो पुरानी कार, ट्विटर पर शेयर किया दिल छू लेने वाला किस्सा

Chikheang Yesterday 13:56 views 912
  



ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारत की प्रमुख वाहन निर्माताओं में शामिल महिंद्रा की ओर से कई सेगमेंट में वाहनों की बिक्री की जाती है। महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा भी समय समय पर सोशल मीडिया पर कई पुरानी कारों की यादों को ताजा करते रहते हैं। इस बार उन्‍होंने सोशल मीडिया पर अपनी मां की कार की जानकारी दी है। साथ ही उन्‍होंने और क्‍या बताया है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
Anand Mahindra ने शेयर की फोटो

हाल में ही सोशल मीडिया पर आनंद महिंद्रा की ओर से एक फोटो को शेयर किया गया है। जिसमें आगे की ओर Mahindra BE6 खड़ी हुई है और पीछे की ओर पुरानी Fiat Premier Padmini कार खड़ी हुई है। दोनों ही कारों के बीच न सिर्फ तकनीक का अंतर है बल्कि दोनों ही अपने समय की सबसे बेहतरीन कारों में से एक हैं।
मां को किया याद

आनंद महिंद्रा ने इस पोस्‍ट के साथ ही अपनी मां को भी याद किया। उन्‍होंने लिखा कि जिस पहली कार में मुझे सफर करने का मौका मिला, वो आसमानी नीले रंग की प्रीमियर पद्मिनी थी, जिसे 60 के दशक में फिएट कहा जाता था। ये कार मेरी मां की थी और वो इसे चलाया करती थीं। उन्होंने इसे बुक कराने के पांच साल बाद हासिल किया था, क्योंकि उन दिनों कार के लिए वेटिंग लिस्ट इतनी लंबी होती थी! उन्होंने इसका नाम ब्लू बेल रखा था (मैंने भी अपनी कारों का नाम रखने की आदत उन्हीं से सीखी है…) इसलिए वो मॉडल और ब्रांड मेरे लिए हमेशा खास रहेंगे…।
लोग कर रहे कमेंट

आनंद महिंद्रा की पोस्‍ट सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है। जिस पर लोग भी कई तरह के कमेंट कर रहे हैं। कुछ लोगों का कहना है कि महिंद्रा की अगली गाड़ी का नाम ब्‍लू बेल रखा जा सकता है तो कुछ लोगों का कहना है कि फिएट की वह कार सिर्फ एक कार नहीं थी बल्कि एक युग थी। जिसके साथ कई कहानियां, धैर्य और गर्व जुड़ा हुआ था।  

यह भी पढ़ें- सर्दियों में मोटरसाइकिल चलाने का बदल जाएगा अंदाज, बस इन छोटी-छोटी बातों का रखें ध्यान




And the first car I ever remember riding in was a sky blue Premier Padmini, or a Fiat, as it was called in the 60’s, which my mother owned and used to drive.

She received it five years after booking it, because that’s how long the waiting list for a car was in those days!… https://t.co/np0o8sqCLG— anand mahindra (@anandmahindra) January 24, 2026
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
157953

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com