विदेश भेजने के नाम पर 12 लाख की धोखाधड़ी। फोटो सांकेतिक
जागरण संवाददाता, कपूरथला। गांव किशनसिंह वाला निवासी एक व्यक्ति से विदेश भेजने के नाम पर 12 लाख 50 हजार रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है। जिसकी शिकायत पर डीएसपी सब-डिवीज़न डॉ. शीतल सिंह द्वारा जांच के उपरांत थाना सिटी कपूरथला में चार ट्रेवल एजेंटों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
पुलिस को दी शिकायतकर्ता में जागीर सिंह ने बताया कि आरोपियों ने उसके बेटे और पत्नी को विदेश भेजने का झांसा देकर उससे मोटी रकम वसूल ली, लेकिन न तो विदेश भेजा और न ही पैसे लौटाए।
पुलिस ने इस मामले में दविंदर सिंह पुत्र स्वर्ण सिंह निवासी गुरु रविदास नगर फोकल प्वाइंट लुधियाना, जिसकी कंपनी नेवा एंटरप्राइजेज (प्लॉट नंबर 322, इंडस्ट्रियल एरिया, आरके रोड, चीमा नगर, मोती नगर थाना, लुधियाना) बताई जा रही है, तथा उसके कार्यालय में कार्यरत कर्मचारियों संदीप सिंह, रितिका, राजवीर, रिया और रवि शेरगिल के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
डीएसपी सब-डिवीज़न शीतल सिंह की जांच के बाद थाना सिटी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 406, 420, 120-बी और 13 के तहत केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। |