search

कांग्रेस की रैली में पीएम मोदी के खिलाफ लगे विवादित नारे, वीडियो वायरल; भड़की भाजपा

cy520520 2025-12-14 19:37:06 views 1255
  

नई दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित कांग्रेस की रैली। फोटो - X/@INCDelhi



डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। संसद के शीतकालीन सत्र के बीच राजधानी का सियासी पारा आसमान छूने लगा है। रामलीला मैदान में कांग्रेस सरकार की रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लेकर विवादित नारे लगाए गए, जिसे लेकर अब बीजेपी ने सवाल उठाना शुरू कर दिया है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

बीजेपी का कहना है कि पीएम मोदी के खिलाफ विवादित नारों ने कांग्रेस के उद्देश्य को साफ कर दिया है। वो पीएम मोदी को हटाना चाहते हैं।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं के विवादित नारों के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। इसे लेकर अब सियासी घमासान छिड़ गया है। बीजेपी ने भी कांग्रेस पर पलटवार करना शुरू कर दिया है।
बीजेपी ने दिया जवाब

बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए कहा, “अब इनका एजेंडा साफ हो गया है। यह SIR की बात नहीं है, यह संविधान पर वार का मामला नहीं है। SIR का नाम लेकर वो पीएम मोदी को हटाना चाहते हैं? हाल ही में राहुल गांधी ने चुनाव आयोग को धमकी दी थी। कांग्रेस 150 से ज्यादा बार पीएम मोदी को गाली दे चुकी है।“


The agenda is clear

Congress wants to eliminate PM Modi and other constitutional bodies https://t.co/WyoUEt9ZXa— Shehzad Jai Hind (Modi Ka Parivar) (@Shehzad_Ind) December 14, 2025

रामलीला मैदान में रैली का आयोजन

बता दें कि दिल्ली के रामलीला मैदान में कांग्रेस की भव्य रैली का आयोजन हुआ था। लाखों की संख्या में लोग इस रैली में पहुंचे। इस दौरान वोट चोरी और SIR के खिलाफ अभियान शुरू किया गया था। पूरे देश में कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता इस रैली में शिरकत करने के लिए दिल्ली पहुंचे हैं।
बीजेपी नेता संबित पात्रा ने क्या कहा?

बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा के अनुसार, “यह हमारे प्यारे नेता का अपमान है, जिसे हम बर्दाश्त नहीं करेंगे। मैंने अभी तक यह नारा नहीं सुना है। अगर सचमुच ऐसे नारे लगाए गए हैं, तो यह दर्शाता है कि कांग्रेस अभी भी जनता की मर्जी को नहीं समझ पाई है। उन्होंने जब भी पीएम मोदी और उनके परिवार के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया, जनता ने उन्हें रिजेक्ट कर दिया।“

यह भी पढ़ें- दिल्ली के रामलीला मैदान में कांग्रेस की \“वोट चोर, गद्दी छोड़\“ रैली में जुटी भीड़, थोड़ी देर में संबोधित करेंगे राहुल गांधी
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
153737